BREAKING NEWS

आज का राशिफल (29 मार्च 2023)◾विपक्ष लोकसभा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में◾'माफिया अतीक को पहली बार किसी मामले में हुई सजा', जानिए ! कौन-कौन सी लगाई गई है धाराएं ◾प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष की एकता पर निशाना साधा◾कांग्रेस की धुरी है गांधी परिवार, पार्टी को एकजुट रखती है : मुख्यमंत्री गहलोत◾महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, सत्तारूढ़ गठबंधन के अन्य नेताओं ने सोशल मीडिया पर सावरकर की लगाई तस्वीर ◾दिल्ली विधानसभा में मुख्यमंत्री केजरीवाल ने प्रधानमंत्री पर साधा निशाना, भाजपा ने केजरीवाल पर बोला हमला◾जी20 की बैठक के लिए विदेशी मेहमान पहुंचे रामनगर ◾कांग्रेस एकजुटता के प्रयासों को आगे बढ़ाने के लिए अप्रैल में शीर्ष विपक्षी नेताओं की बुलाएगी बैठक ◾Social Media पर सामने आये CCTV फुटेज में बिना पगड़ी के दिखा अमृतपाल सिंह◾जामिया नगर हिंसा मामला : दिल्ली उच्च न्यायालय ने इमाम, 10 अन्य को आरोपमुक्त करने के आदेश को आंशिक रूप से किया रद्द ◾नगालैंड विधानसभा ने मई में शहरी स्थानीय निकाय चुनाव नहीं कराने का प्रस्ताव किया पारित ◾‘बीजेपी ने 7 साल में कांग्रेस के 75 साल बराबर लूटा’ ... दिल्ली विधानसभा में बोले केजरीवाल◾Noida की सोसायटी में नमाज को लेकर विवाद, मौके पर पुलिस फोर्स तैनात ◾उत्तर प्रदेश को मिलेगा चौथा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, इस शहर में होगा निर्माण ◾‘सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिए हेट स्पीच का त्याग मौलिक जरूरत’, सुप्रीम कोर्ट की अहम टिप्पणी◾राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बोलीं- गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर ने भारत की परिकल्पना ज्ञान के प्रमुख स्रोत के तौर पर की थी◾UP News: फतेहपुर में श्रद्धालुओं से भरा वाहन सड़क किनारे खड़े कंटेनर से टकराया, 3 की मौत◾‘PM कम पढ़े-लिखे... चीजों को ठीक से नहीं समझते’, CM केजरीवाल के फिर बिगड़े बोल ◾ क्या राहुल गांधी कांग्रेस के षडयंत्र का शिकार हुए? अनुराग ठाकुर ने पूछा सवाल ◾

हिंदी भाषा विवाद पर ये क्या बोल गए सुपरस्टार Kamal Haasan, एक्टर का ट्वीट हो रहा वायरल

कमल हासन साउथ सिनेमा में अपनी दमदार एक्टिंग के दम पर खास जगह बना चुके हैं। एक्टर को साउथ सुपरस्टार कहा जाता है और वहीं हिंदी सिनेमा भी एक्टर की अलग ही धाक है। साउथ से लेकर हिंदी सिनेमा में कमल हासन ने कई फिल्मों में यादगार किरदार निभाए हैं। आज भी बॉलीवुड में उनकी फिल्म चाची 420 में उनके द्वारा निभाए महिला के किरदार को लोग काफी पसंद करते हैं।

हालांकि कमल हासन अपने शानदार अभिनय के अलावा अपनी बेबाकी के लिए भी जाने जाते हैं। वह हर मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रखते हैं फिर चाहे मुद्दा फिल्मी हो या राजनीतिक कमल कभी अपनी बात कहने से डरते नहीं है। फिलहाल एक्टर अपने एक ट्वीट को लेकर चर्चा में छाए हुए है जिसमें उन्होंने हिंदी भाषा को लेकर विवादित बयान दिया है। जिस वजह से वो सुर्खियों में आए गए हैं।

दरअसल, सुपरस्टार कमल हासन ने ट्वीटर पर तमिल भाषा में ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लिखा,  “मातृभाषा हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है। अन्य भाषाओं को सीखना और उनका इस्तेमाल करना व्यक्तिगत पसंद से होता है। यही पिछले 75 सालों से दक्षिण भारत का अधिकार रहा है। नॉर्थ ईस्ट में भी यही दिखाई देगा। हिंदी का विकास करना और इसे दूसरों पर थोपना अज्ञानता है। जो लगाया गया है उसका विरोध किया जाएगा।”

अपने इस ट्वीट के अलावा अभिनेता सांसद जॉन ब्रिटास का एक वीडियो री-ट्वीट करते हुए तमिल में लिखा- “केरल में भी यही बात साफ नजर आती है। आधे भारत के लिए भी यही बात कही गई है। खबरदार, पोंगल आ रहा है। ओह! क्षमा करें, आपको समझने में आसानी हो इसके लिए ‘जागते रहो।’ जॉन ब्रिटास ने अपनी वीडियो को शेयर करते हुए ट्वीट कर लिखा, “हिंदी थोपने की आपकी नापाक मंशा इस देश को बर्बाद कर देगी। अगर आईआईटी को हिंदी में परीक्षा देनी होती तो क्या गूगल के शीर्ष पर सुंदर पिचाई होते?”

बता दें कि सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में शिक्षा के माध्यम के रूप में हिंदी का इस्तेमाल करने पर आपत्ति जताते हुए राज्यसभा में बोलते हुए सांसद ने कहा था कि हजारों उत्तर भारतीय स्टूडेंट साउथ में पढ़ाई करते हैं। अगर अगर उन्हें जबरन तमिल, मलयालम या कन्नड़ में पढ़ाई करने कहा जाए तो उनमें से ज्यादातर वापस चले जाएंगे। गौर करने वाली बात ये है कि  कमल हासन हाल ही में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए थे। जहां उन्होंने लाल किले पर हुई जनसभा में हिंदी और अंग्रेजी में नहीं बल्कि तमिल भाषा में भाषण दिया था।