कोरोना वायरस की दूसरी लहर में कभी खतरनाक रूप देखने को मिला है। जहां एक ओर लाखों लोग इस वायरस का शिकार हो रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ सैकड़ों लोग दम तोड़ रहे हैं। हाल ही में योग गुरू बाबा रामदेव ने भी इसपर अपना रिएक्शन दिया था। दरअसल इन दिनों बाबा रामदेव और एलोपैथी समेत उनके चिकित्सकों का छत्तीस का आंकड़ा चल रहा है।
बता दें, एलोपैथ को 'स्टूपिड साइंस' बताने वाले बाबा रामदेव के इस बयान के बाद से इंडियन मेडिकल असोसिएशन और योग गुरू के बीच बहस का गंभीर मुद्दा बन गया है। ऐसे में बाबा रामदेव ने एलोपैथ के डॉक्टरों और फार्मा कंपनियों के सामने प्रश्नों लम्बी लाइन लगा दी, जिनमें उन्होंने 25 प्रश्न पूछे है, लेकिन कुछ तो डॉक्टरों समेत आम नागरिकों के भी सिर से ऊपर निकल गए। अब ये मुद्दा इतना ज्यादा गरमा गया है कि इस पर बॉलीवुड इंडस्ट्री के कलाकार भी अपना रिएक्शन दे रहे हैं। इस बीच विवाद में फिल्ममेकर हंसल मेहता ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है और बाबा रामदेव को बेवकूफ कह दिया है।
कुछ इस प्रकार हैं योग गुरु के सवाल
बता दें, बाबा रामदेव ने अपने 25 प्रश्नों के पत्र में हेपटाइटिस, लीवर सोयराइसिस, हार्ट एनलार्जमेंट, शुगर लेवल 1 और 2, फैटी लीवर, थायराइड, ब्लॉकेज, बाईपास, माइग्रेन, पायरिया, अनिद्रा, स्ट्रेस, ड्रग्स एडिक्शन, गुस्सा आदि पर स्थायी इलाज को लेकर सवाल किये हैं। अब डॉक्टरों समेत आम लोगों की इस पर अलग-अलग प्रतिक्रिया सामने आ रही है। ऐसे में हंसल मेहता ने भी इस मुद्दे पर अपनी बात रखनी चाही है और बाबा रामदेव के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए अपनी बात कही है।
क्या लिखा हंसल मेहता ने?
हंसल मेहता ने रीट्वीट करते हुए लिखा, 'यह बेवकूफ (इडियट) आदमी हमारे फ्रंटलाइन वर्कर्स का कीमती समय बर्बाद कर रहा है। वैसे हो न हो हंसल मेहता का यह ट्वीट इस समय आग में घी डालने जैसा काम कर रहा है और अब सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल भी हो रहा है।
This idiot is wasting precious time of our frontline workers. https://t.co/kcdEEtFe7z
— Hansal Mehta (@mehtahansal) May 25, 2021
हंसल सोशल मीडिया पर खूब सक्रिय रहते हैं। हंसल बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा उनका यह ट्वीट एक नई जंग को बुलावा दे रहा है। वहीं, फैंस से लेकर तमाम सोशल मीडिया यूजर्स ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इसके अलावा एलोपैथी और एलोपैथिक चिकित्सकों पर की गई योग गुरु बाबा रामदेव की टिप्पणी से उठा तूफान फिलहाल शांत होता नजर नहीं आ रहा है।