एक्ट्रेस कैटरीना कैफ न केवल अपनी एक्टिंग बल्कि अपने डांस के लिए भी खूब जानी जाती हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी फिल्म सूर्यवंशी में टिप टिप बरसा पानी गाने के नए वर्जन में जबरदस्त ठुमके लगाती हुई नजर आई हैं, जिसको खूब पसंद किया जा रहा है। वैसे इस गाने की ओरिजिनल एक्ट्रेस रवीना टंडन ने भी कैटरीना की तरीफों के पुल बांधे हैं। वहीं अब इसी गाने पर विक्की कौशल की एक्स-गर्लफ्रेंड हरलीन सेठी ने जोरदार बेली डांस कर के दिखाया है।
हरलीन ने शेयर किया वीडियो...
दरअसल हरलीन सेठी ने बेली डांस का अपने एक लेटेस्ट वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस दौरान उन्होंने टर्टल नेक क्रॉप टॉप, ब्लैक लेगिंग्स और कमर पर स्कार्फ लगाए बेहद शानदार बेली डांस किया है। खास बात हरलीन ने करीब 4 घंटे का रिहर्सल करने के बाद बेली डांस में अपना बेस्ट परफॉर्मेंस दिया है।
अपने इस बेली डांस का वीडियो शेयर कर उन्होंने इसके साथ में लिखा है- वो हर चीज जो मुझे चुनौती देती है, उससे मुझे अपने जिंदा होने का एहसास होता है। 4 घंटे का रिहर्सल, एकदम नया डांस फॉर्म (बेली डांस बहुत टफ और टेक्निकल है), नई टीचर जिन्होंने मुझे यह सिखाने का बीड़ा उठाया और एक दिन में यह सीखा दिया और नतीजा टिप टिप बरसा पानी'। साथ ही हरलीन ने फायर इमोजी के साथ अपने डांस और डांस टीचर की सीख की तारीफ की है।
वैसे हरलीन के फैंस भी उनके इस बेली डांस की तारीफें करते थक नहीं रहे हैं। किसी ने 'किलर' तो किसी ने 'बेहतरीन' कहकर उन्हें कॉम्प्लीमेंट दिया है।
दिलचस्प बात ये है कि हरलीन सेठी अभिनेता विक्की कौशल की एक्स-गर्लफ्रेंड रह चुकी हैं। जबकि इन दिनों विक्की और कैटरीना की शादी की खबरों से चर्चा का बाजार गर्म है। वैसे हरलीन का कैटरीना के गाने पर डांस करना, लोगों को और भी लुभा रहा है।