BREAKING NEWS

आज का राशिफल (31 मार्च 2023)◾रामनवमी शोभायात्रा पर बंगाल के 2 शहर, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में हिंसा, छत से हुई पत्थरबाजी आगजनी में कई घायल ◾जम्म कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा- 'अगस्त 2019 के बाद लोग जम्मू-कश्मीर में बदलाव महसूस कर रहे हैं'◾जम्म कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा- 'अगस्त 2019 के बाद लोग जम्मू-कश्मीर में बदलाव महसूस कर रहे हैं'◾CM योगी ने कहा- 'धर्म कर्तव्य का बोध कराता, नैतिक मूल्यों से भी जोड़ता'◾प्रतिनिधि जी20 शेरपा बैठक और केरल में होने वाली अन्य कार्यक्रमों को लेकर दिखे उत्सुक◾रियल एस्टेट क्षेत्र की बढ़ी मुश्किलें, रेपो दर में वृद्धि जारी◾कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने कहा - 'राहुल के खिलाफ द्रुत गति से हो रही प्रतिशोध की कार्रवाई'◾विश्व बैंक ने किया खुलासा- सुधारों को तेजी से लागू करने का लाभ भारत को आर्थिक वृद्धि के रूप में मिलेगा◾केंद्र की वर्तमान भाजपा सरकार ने लोकतंत्र को 'कचरे के डिब्बे' में डाला : AAP ◾मनीष तिवारी का लोकसभा अध्यक्ष से आग्रह, वन संरक्षण विधेयक पर संसदीय नियमों और प्रक्रियाओं का पालन हो◾सचिन पायलट बोले- 'राहुल गांधी की आवाज दबाना चाहती है केंद्र सरकार'◾अमृतपाल के खिलाफ कार्रवाई के दौरान हिरासत में लिए गए 348 लोग रिहा : पंजाब सरकार◾दिल्ली में 12 ‘स्कूल ऑफ एप्लाइड लर्निंग’ स्थापित किए जाएंगे, व्यावहारिक पहलुओं पर दिया जाएगा ध्यान : आतिशी◾रामनवमी पर जहांगीरपुरी में बड़ी संख्या में लोगों के मार्च के बाद दिल्ली पुलिस ने बड़ाई सुरक्षा ◾रामनवमी पर गुजरात में भड़की हिंसा, वडोदरा में जुलूस पर पथराव के बाद तनाव◾12 अप्रैल को पटना की अदालत राहुल गांधी को मानहानि के आरोप का जवाब देने के लिए किया तलब◾गाजियाबाद में मीट की दुकानों और बूचड़खानों के अवैध संचालन पर केंद्र और यूपी सरकार जवाब दें : इलाहाबाद HC ◾केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा- 'दिसंबर तक पूरा हो जाएगा मुंबई-गोवा राजमार्ग का काम'◾उत्तर प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव में बीजेपी मुस्लिमों को टिकट दे सकती है◾

‘वो गिरगिट की तरह है...’, आखिर Ranveer Singh के लिए Karan Johar ने क्यों कह दी ऐसी बात

करण जौहर इंडस्ट्री के सबसे प़ॉपुलर फिल्ममेकर में से एक है। शायद ही ऐसा कोई एक्टर या एक्ट्रेस होगी जिसके साथ करण की बॉन्डिंग न हो। साथ ही कई स्टारकिड्स को इस ग्लैमर की दुनिया का हिस्सा बनाने के पीछे भी उनका ही हाथ है। तमाम लोगों को इस इंडस्ट्री में ब्रेक देने वाले करण जौहर से जब उनकी बायोपिक फिल्म को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने बेहद दिलचस्प जवाब दिया।

Karan Johar reacts to perceptions about Bollywood being 'finished': We just  need to create the right content | PINKVILLA

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई बायोपिक फिल्म बन चुकी है, जिनके जरिए लोगों को कई मशहूर हस्तियों की जिंदगियों के बारे में करीब से जानने का मौका मिलता है। बात करें, करण जौहर की तो उनकी लाइफ भी कुछ कम दिलचस्प नहीं रही है और उनकी जिंदगी से जुड़ी हुई तमाम बातों को जानने के लिए लोगो काफी ज्यादा एक्साइटेड है। ऐसे में जब करण जौहर से उनकी बायोपिक फिल्म के बारे में पूछा गया तो उन्होंने रणवीर सिंह को लेकर एक मजेदार जवाब दिया।

In pictures: A look at Ranveer Singh's bold and quirky style | Lifestyle  News,The Indian Express

करण जौहर से जब पूछा गया कि अगर उन पर कोई बायोपिक बनती है तो अपने किरदार में वो किसे देखना चाहेंगे, तो उन्होंने कहा, ‘अगर बायोपिक बनी तो रणवीर सिंह से बेहतर उनके किरदार को पर्दे पर और कोई नहीं उतार सकेगा। मुझे लगता है कि रणवीर इस किरदार के लिए सही रहेंगे, क्योंकि वह गिरगिट की तरह हैं जो अक्सर रंग बदलते हैं। इसलिये रणवीर मेरे रोल को पर्दे पर अच्छे से निभाने की पूरी कोशिश करेगा, उससे बेहतर कोई नहीं'

Karan Johar returns to direct his next with Ranveer Singh and Alia Bhatt;  official announcement on July 6 : Bollywood News - Bollywood Hungama

बता दें कि एक लाइव शो के दौरान करण जौहर ने इस बात का जिक्र किया। इसके साथ ही करण जौहर चाहते है कि उनकी बचपन की कहानी को बड़े पर्दे पर दिखाया जाए, क्योंकि करण ने कहा कि उनकी बचपन की कई खूबसूरत यादें हैं और उन्होंने अपने बचपन में कठिन दौर भी देखा है। करण कहते हैं किजब वह पीछे मुड़कर देखते हैं तो खुद को पहले से बेहतर पाते हैं।

Karan Johar: I have grown to love Ranveer Singh, the man, the person, the  ball of love that he is-Entertainment News , Firstpost

अब फिलहाल करण जौहर पर कोई बायोपिक फिल्म बनती है या नहीं, ये तो पता नहीं, लेकिन इतना जरूर तय है कि कभी अगर करण जौहर पर बायोपिक फिल्म बनती है तो करण के रोल में रणवीर सिंह नजर आ सकते है।