करण जौहर
इंडस्ट्री के सबसे प़ॉपुलर फिल्ममेकर में से एक है। शायद ही ऐसा कोई एक्टर या
एक्ट्रेस होगी जिसके साथ करण की बॉन्डिंग न हो। साथ ही कई स्टारकिड्स को इस ग्लैमर
की दुनिया का हिस्सा बनाने के पीछे भी उनका ही हाथ है। तमाम लोगों को इस इंडस्ट्री
में ब्रेक देने वाले करण जौहर से जब उनकी बायोपिक फिल्म को लेकर सवाल किया गया तो
उन्होंने बेहद दिलचस्प जवाब दिया।
बॉलीवुड
इंडस्ट्री में कई बायोपिक फिल्म बन चुकी है, जिनके जरिए लोगों को कई मशहूर हस्तियों की जिंदगियों के बारे
में करीब से जानने का मौका मिलता है। बात करें, करण जौहर की तो उनकी लाइफ भी कुछ कम दिलचस्प नहीं रही है और
उनकी जिंदगी से जुड़ी हुई तमाम बातों को जानने के लिए लोगो काफी ज्यादा एक्साइटेड
है। ऐसे में जब करण जौहर से उनकी बायोपिक फिल्म के बारे में पूछा गया तो उन्होंने
रणवीर सिंह को लेकर एक मजेदार जवाब दिया।
करण जौहर से जब
पूछा गया कि अगर उन पर कोई बायोपिक बनती है तो अपने किरदार में वो किसे देखना
चाहेंगे, तो उन्होंने कहा,
‘अगर बायोपिक बनी तो रणवीर सिंह से बेहतर उनके
किरदार को पर्दे पर और कोई नहीं उतार सकेगा। मुझे लगता है कि रणवीर इस किरदार के
लिए सही रहेंगे, क्योंकि वह
गिरगिट की तरह हैं जो अक्सर रंग बदलते हैं। इसलिये रणवीर मेरे रोल को पर्दे पर
अच्छे से निभाने की पूरी कोशिश करेगा, उससे बेहतर कोई नहीं'।
बता दें कि एक
लाइव शो के दौरान करण जौहर ने इस बात का जिक्र किया। इसके साथ ही करण जौहर चाहते
है कि उनकी बचपन की कहानी को बड़े पर्दे पर दिखाया जाए, क्योंकि करण ने कहा कि उनकी बचपन की कई खूबसूरत यादें हैं
और उन्होंने अपने बचपन में कठिन दौर भी देखा है। करण कहते हैं किजब वह पीछे मुड़कर
देखते हैं तो खुद को पहले से बेहतर पाते हैं।
अब फिलहाल करण जौहर पर कोई बायोपिक फिल्म बनती है या नहीं, ये तो पता नहीं, लेकिन इतना जरूर तय है कि कभी अगर करण जौहर पर बायोपिक फिल्म बनती है तो करण के रोल में रणवीर सिंह नजर आ सकते है।