बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक फिल्म डायरेक्टर मौजूद हैं जिन्होंने अब तक ना जाने कितनी सुपरहिट फिल्में दर्शकों को दी हैं। डायरेक्टर हर बार दर्शकों को इंप्रेस करने के लिए हमेशा ही कुछ नया लेकर उनके बीच आते हैं। कभी कोई सामाजिक मुद्दों से उन्हें जागरुक करता है तो कोई उन्हें इतिहास से रुबरु कराता है। ऐसा ही एक नाम है संजय लीला भंसाली का। जिनके साथ काम करने का सपना हर अभिनेता देखता है।
डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने ‘देवदास’, ‘हम दिल दे चुके सनम’, ‘रामलीला’ और ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ जैसी फिल्में फिल्म इंडस्ट्री को दी है। वहीं अब वह पिछले काफी वक्त से अपने ड्रीम प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। भंसाली अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट हीरामंडी को लेकर आए दिन चर्चा में बने रहते हैं। वहीं अब इस फिल्म से जुड़ा नया अपडेट सामने आया है।
खबर है कि अब इस मल्टी स्टारर फिल्म में अभिनेता फरदीन खान के बाद एक और नया नाम फिल्म से जुड़ गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्म हीरामंडी में दिग्गज अभिनेता जैकी श्रॉफ की एंट्री हो गई है। भंसाली के ड्रीम प्रोजेक्ट में जैकी की अहम भूमिका होने वाली है।
खास बात ये है कि संजय और जैकी की जोड़ी 20 साल साथ काम कर चुकी है। फिल्म देवदास में जैकी ने चुन्नी बाबू का किरदार निभाया था और उन्हें दर्शकों ने काफी पसंद किया था। वहीं 20 साल बाद एक बार फिर संजय लीला भंसाली और जैकी श्रॉफ की जोड़ी फिर नजर आने वाली है। जैकी की एंट्री की खबर सुनने के बाद फैंस काफी एक्साइटिड हो गए हैं।
जैकी श्रॉफ और फरदीन खान के अलावा हीरामंडी में अभिनेत्री माधुरी दीक्षित, सोनाक्षी सिन्हा, हुमा कुरैशी, मनीषा कोइराला और दिग्गज अभीनेत्री मुमताज भी नजर आएंगी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं बल्कि नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। वही दर्शक भी इस मल्टी स्टारर फिल्म के देखने के लिए काफी बेकरार है।