टीवी इंडस्ट्री के स्टार प्लस शो इमली से इंडस्ट्री में तहलका मचाने वाली सुंबुल तौकीर खान को आज टीवी ही नही बल्कि बॉलीवुड में भी हर कोई जानता है सुंबुल तौकीर खान ने काफी कम उम्र में सफलता को छू लिया है।
वही छोटे पर्दे से डेब्यू करने वाली सुंबुल तौकीर खान महज 19 साल की है सुंबुल ने ‘चंद्रगुप्त मौर्य’ सीरियल से टीवी में कदम रखा था। फिर वह आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘आर्टिकल 15’ में नजर आई थीं। जिसके बाद टीवी शो इमली ने उन्हें रातों रात स्टार बना दिया था।
लेकिन क्या आप जानते है जब सुंबुल तौकीर खान को शो इमली के लिए कास्ट किया गया था उस समय उन्हे बहुत ताने मिलते थे। दरअसल सुंबुल को उनके डार्क स्किन के लिए ट्रोल किया गया था। ऑडिशन के दौरान डार्क स्किन की वजह से उन्हें काफी मुश्किलें झेलनी पड़ती थी।
एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान सुंबुल ने बताया मैने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी और जब मैं ऑडिशन के लिए जाती थी तो वो लोग सिर्फ फेयर स्किन वाले एक्टर्स चाहते थे और ये बहुत अपमानजनक बात थी।
सुंबुल ने आगे कहा कि मैं किसी के खिलाफ कुछ नहीं कह रही लेकिन ऐसा मानने लगी थी कि मैं हीरोइन नहीं बन सकती क्यूकि ज्यादातर हीरोइन गोरी होती है। जब मुझे शो इमली मिला तो चीजे तुरंत नहीं बदली लोग उस समय फोन करते थे और कहते थे- 'अरे कैसी लड़की को कास्ट कर लिया'? उस दिन मुझे बहुत बुरा लगा था, मै रोई भी थी।
जिसके बाद अपने कलर कॉम्प्लेक्शन पर दर्द झलकाते हुए सुंबुल ने कहा मैंने शो इमली के लिए डायरेक्टली हां नहीं किया था लेकिन प्रीमियर के बाद काफी चीजे बदल गई थी शो की टीआरपी बढ़ गई थी और लोग भूल गए थे मै कैसी दिखती हूँ। लोगो ने मेरे काम पर ध्यान दिया और जो लोग मुझे ना पसंद करते थे वो मेरी तारीफ करने लगे।