BREAKING NEWS

कांग्रेस नेता ने CBI को लिखा पत्र,शाह के कोनराड संगमा सरकार को भ्रष्ट बताने वाले बयान की जांच की मांग की◾ED दिल्ली आबकारी नीति मामले में दूसरे पूरक आरोप पत्र के लिए तैयार, जुटाए कुछ और अहम सबूत◾दुबई से लाया Duty Free शराब, फ्लाइट में ही बनाने लगा पैग, अनुचित व्यवहार करने पर दो लोग गिरफ्तार◾PM मोदी ने डॉ. लोहिया की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की, कहा- दूरदृष्टि को साकार करने के लिए कर रहे हैं कड़ी मेहनत◾कर्नाटक के कलबुर्गी जिले के चेक-पोस्ट पर 1.90 करोड़ नकदी की गई जब्त◾आज का राशिफल (23 मार्च 2023)◾राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कुमार मंगलम बिरला, एसएम कृष्णा समेत इन दिग्गजों को पद्म पुरस्कार से नवाजा, देखें लिस्ट ◾मुकेश अंबानी सबसे अमीर भारतीय, गौतम अडाणी अरबपतियों की लिस्ट में 23वें स्थान पर खिसके◾भारत के कड़े रूख के बाद हरकत में आई ब्रिटेन सरकार, भारतीय उच्चायोग के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा ◾कर्नाटक में भाजपा को बड़ा झटका, पूर्व मंत्री बाबूराव चिंचानसुर ने थामा कांग्रेस का दामन ◾सेना में जेएजी पद पर भर्ती के लिए विवाहितों को अपात्र घोषित करना तर्कपूर्ण: केन्द्र ने कोर्ट से कहा◾दिल्ली में फिर हिली धरती, रिक्टर स्केल पर 2.7 मापी गई तीव्रता ◾झारखंड विधानसभा में BJP नेता ने कुर्ता फाड़ा, CM हेमंत सोरेन ने कहा भाजपाइयों ने सदन की गरिमा तार-तार कर दी◾Gang-rape Case: बिलकिस बानो के दोषियों को सुप्रीम झटका, समयपूर्व रिहाई के खिलाफ की जाएगी सुनवाई ◾ अयोध्या में श्री राम मंदिर के सपरिवार करूंगा दर्शन - शिवपाल यादव◾‘आप विदेश नहीं, अपने पूर्वजों के घर आए हैं’, दक्षिण कोरिया के भिक्षुओं से बोले CM योगी ◾मध्यप्रदेश में बर्बाद हुई फसल को बनाया जा रहा है सियासी मुद्दा, किसानों को बुरा हाल ◾नीतीश कुमार को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी को गुजरात से किया गया गिरफ्तार ◾नाना की मौत पर Vlog बनाना यूट्यूबर को पड़ा भारी, भड़के लोगों ने कहा- ये तो हद हो गई◾पाकिस्तान: इमरान खान की PTI पर लटकी तलवार, शरीफ सरकार लगा सकती है बैन ◾

'न तो प्यार है, न ही PR', प्रभास संग शादी की खबरों के बीच ये क्या कह गई कृति सेनन?

इन दिनों फिल्मी गलियारों में गॉसिप्स चल रही हैं कि बाहुबली फेम एक्टर प्रभास और बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन के बीच कुछ चल रहा है। दोनों के अफेयर की खबरों ने ज़ोर पकड़ा हुआ है। वही, हाल ही में ये खबर भी सामने आई थी कि प्रभास ने 'आदिपुरुष' के सेट पर अपनी लेडी लव कृति सेनन को प्रोपोज़ किया था जिसके बाद से दोनों रिलेशनशिप में हैं। 

इतना ही नहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का दावा हैं कि ये रूमर्ड कपल जल्द ही सगाई कर लेगा और बाद में इनकी शादी हो जाएगी। आपको बता दें, कृति सेनन और प्रभास के लव अफेयर की खबरें तब आग की तरह फैलने लगी जब कृति के को- स्टार वरुण धवन ने फिल्म 'भेड़िया' के प्रमोशन के दौरान एक बयान दिया। बस इसके बाद कृति और प्रभास के कई क्लिप्स सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे और लोग इन्हे लेकर ऐसी बातें फैलाने लगे। 

हालांकि अभी तक न तो कृति और न ही प्रभास ने अपने रिश्ते पर कोई बयान दिया था। लेकिन अब सगाई और शादी की खबरों के बीच फाइनली एक्ट्रेस ने अपने रिश्ते की सच्चाई दुनिया को बता दी है। अब एक्ट्रेस ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया आकउंट से अपने और प्रभास के बारे में उड़ रही इन खबरों पर रिएक्ट किया है और फैंस को सच बता दिया है। 

कृति ने जो कहा है उसके बाद अब सभी को ये तो पता चल जायेगा कि आखिर इनके बीच क्या चल रहा है लेकिन उससे लोगों को मायूसी भी होगी। दरअसल, एक्ट्रेस इन सभी मीडिया रिपोर्ट्स को गलत बताया है। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'ये ना तो प्यार है और ना ही PR। हमारा भेड़िया रियलिटी शो में थोड़ा ज्यादा ही वाइल्ड हो गया था और उसकी मजाक मस्ती एक बड़ा रुमर बन गई। इससे पहले कुछ मीडिया पोर्टल मेरी वेडिंग डेट अनाउंस कर दे- मैं आप लोगों का बबल बर्स्ट कर दूं। ये सभी रूमर्स बिल्कुल बेसलेस हैं।'

अब कृति की इस स्टेटमेंट के बाद उम्मीद है कि उनका नाम प्रभास से जुड़ना बंद हो जाएगा और लोगों की सारी कन्फ्यूजन भी दूर हो जाएगी। वही फिल्म 'आदिपुरुष' की बात करे तो इस फिल्म में कृति सेनन और प्रभास पहली बार एक साथ नज़र आने वाले हैं। ये फिल्म 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।