अपनी बेबाक राय रखने के लिए हमेशा से जाने -जानी वाली मशहूर एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों नेपोटिज्म और फेवरिटिज्म को लेकर बॉलीवुड जगत पर खूब हल्ला बोल रही हैं,इतना ही नहीं इस दौरान कंगना के निशाने पर कई बड़ी हस्तियां और स्टार किड्स रहते हैं। अब सुशांत मामले के साथ-साथ हाल ही में कंगना ने करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'गुंजन सक्सेना: द करगिल गर्ल' की जमकर आलोचना की।
कंगना रनौत ने नेपोटिज्म पर खुलकर बातचीत करते हुए इंडस्ट्री और मीडिया पर जमकर निशाना साधा है। मगर अब इसके अलावा उन्होंने एक और बड़ी हस्ती को अपने निशाने पर लिया और वो कोई और नहीं बल्कि करण जौहर हैं जिन्होंने उन पर तंज कसा है और साथ ही लिखा, 'हमें राष्ट्रवाद की दुकान चलानी है मगर देशभक्ति नहीं दिखानी है। पाकिस्तान से वॉर वाली फिल्म बहुत पैसा कमाती है, हम भी बनाएंगे मगर उसका विलेन भी हिंदुस्तानी है। अब थर्ड जेंडर भी आर्मी में आ गया है मगर करण जौहर तू कब समझेगा, एक सेनानी सिर्फ सेनानी है।
करण जोहर पे शायरी अर्ज़ है।
— Team Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 15, 2020
हमें नैशनलिज़म की दुकान चलानी है मगर देश भक्ति नहीं दिखानी है।पाकिस्तान से वार वाली फ़िल्म बहुत पैसा कमाती है, हम भी बनायेंगे मगर उसका विलेन भी हिंदुस्तानी है।अब थर्ड जेंडर भी आर्मी में आ गया है मगर करण जोहर तू कब समझेगा एक सेनानी सिर्फ़ सेनानी है😁🙏
इसके अलावा उन्होंने एक और ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लिखा 'गुंजन सक्सेना फिल्म में एक छोटे से पहलू पर गौर किया, जिसमें एक सैनिक के जीवन की बड़ी तस्वीर और सार गायब है। इस में गुंजन सक्सेना के विरोधियों को सही साबित किया गया है जो कहते हैं कि हम यहां भारत माता की रक्षा के लिए हैं, लेकिन आप यहां समान अवसर के लिए आई हैं। फिल्म यहीं जाकर खत्म भी होती है- गुंजन जीत जाती हैं, लेकिन भारत नहीं।
All n all GS remains a petty film missing the larger picture and essence of a soldier’s life, proving her opponents right who said we are here to protect Bharat Mata but you are here for equal opportunity, that’s pretty much sums up the film in the end Gunjan wins not India.SAD !
— Team Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 15, 2020
फिल्म विवादों के घेरे में
बता दें कि 'गुंजन सक्सेना- द कारगिल गर्ल' लगातार विवादों में है। इतना ही नहीं फिल्म पर आरोप लगाए जा रहे हैं कि फिल्म में वायुसेना की छवि खराब करने की कोशिश की गई है। वहीं इसे लेकर अब वायुसेना सेंसर बोर्ड से इसकी शिकायत कर चुकी है।
गुंजन सक्सेना की सहयोगी ने लगाए आरोप
करण जौहर के धर्मा प्रोड्क्शन और इसको लेखकों को नमृता चंडी ने दोषी ठहराया है। वो इस बात को जरूर स्वीकार रही हैं कि शुरुआत में कोई कमरा या महिला शौचालय नहीं होने की परेशानियां हुई थीं परन्तु किसी भी समय पर उन्होंने असहज महसूस नहीं किया था और उनके कुछ अधिकारी भाई कपड़े बदलने के दौरान बाहर रहकर पहरा देते थे।