बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म थार के प्रमोशन में बिजी
हैं। इस फिल्म में एक्टर अपने बेटे हर्षवर्धन के साथ नजर आने वाले हैं। हालांकि ये
फिल्म बड़े पर्दे पर नहीं बल्कि नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। इसी बीच अनिल
कपूर टीवी शो 'द कपिल शर्मा शो' में प्रमोशन के लिए पहुंचे।
इस दौरान उनके साथ फिल्म थार की टीम भी नजर आई।
शो का एक प्रोमो वीडियो रिलीज किया गया है जिसमें कपिल शर्मा एक्टर के नाना
बनने को लेकर उनके साथ मस्ती करते दिख रहे है। कपिल एक्टर से उनके नाना बनने को
लेकर सवाल करते है जिसे सुनकर अनिल पहले तो थोड़ा सोचते है लेकिन फिर कपिल को ऐसा
जवाब देते है जिसे सुनकर शो के होस्ट से लेकर सभी की हैरान रह जाते है। इस बार कपिल
को एक्टर से सवाल पूछना काफी भारी पड़ गया है।
वीडियो में एक्टर अपने गाने माई नेम इज लखन गाने पर धमाकेदार एंट्री करते है, जिसके
बाद शो के होस्ट अनिल से पूछते हैं कि जब
आपको पता चला कि आप नाना बनने वाले हैं तो उसके बाद आपने खुद को थोड़ा महसूस किया
या पांच साल और छोटे हो गए?
अनिल कपूर इस सवाल पर दो सेकेंड सोचते हैं और फिर कहते हैं, 'जैसे तू घर में शादीशुदा है बाहर तो तू कुवांरा ही घूमता है तो मैं भी सिर्फ घर में नाना हूं। बाहर मैं... एक्टर की इस बात को सुनकर कपिल शर्मा उनके गाने का हुक स्पेट करते हुए कहते हैं झक्कास।' जिसके बाद अनिल और कपिल दोनों वहीं हुक स्टेप दोबारा करते हुए नजर आते है।
बी-टाउन के दिग्गज अभिनेता का ये जवाब सुनकर वहां बैठे सभी लोग ठहाके मारकर
हंसने लगते हैं। वीडियो में आगे कपिल कहते हैं, हमारे शो में पता नहीं
कौन से देश से मंगवाए गए हैं, जो हंसता है बस उसी को कैप्चर करते हैं। शो के
होस्ट की इस बात को सुनकर अनिल जोर-जोर से हंसने लगते हैं।
बता दें कि फिल्म 'थार' 6 मई को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम
होगी। फिल्म में अनिल कपूर, हर्षवर्धन कपूर, फातिमा सना शेख, सतीश कौशिक लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म का डायरेक्शन राज सिंह चौधरी ने किया
है। वहीं अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर जल्द ही मां बनने वाली हैं। इस बात की
जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए ही अपने फैंस के साथ शेयर की थी।