BREAKING NEWS

राहुल को सजा मामले को राजनीतिक मुद्दा बनाएगी कांग्रेस, राष्ट्रपति से भी मांगा समय ◾सांसद के भाषण के व्यापक प्रभाव से अपराध की गंभीरता बढ़ जाती है : अदालत ने राहुल मामले में कहा◾भारत और चीन अंतरराष्ट्रीय संबंधों को बेहतर बनाने और उन्हें अधिक लोकतांत्रिक बनाने में मदद करने के लिए मिलकर काम करेंगे◾मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा- Rahul Gandhi को संसद से बाहर रखने का प्रयास हो रहा◾ममता बनर्जी और नवीन पटनायक के बीच हुई लोकतांत्रिक अधिकारों पर चर्चा◾ब्रिटिश केंद्रीय बैंक ने मुद्रास्फीति को नियंत्रण में रखने की कोशिश करने के लिए नीतिगत दर में 0.25 प्रतिशत की वृद्धि की◾ओडिशा विधानसभा में महानदी जल विवाद को लेकर हुआ हंगामा, कार्यवाही को किया गया स्थगित ◾ राहुल की सजा पर NCP ने BJP पर किया पलटवार, बड़बोले देर-सबेर कानून की गिरफ्त में आएंगे◾CM योगी ने कहा- छह सालों में साढ़े पांच लाख से ज्यादा को नौकरी दी ◾राहुल गांधी की सजा के ऐलान पर प्रियंका गांधी ने कहा- 'मेरे भाई न कभी डरे हैं, न कभी डरेंगे...'◾राहुल गांधी के समर्थन में उतरे थे केजरीवाल, 'बीजेपी ने किया तीखा हमला' ◾CM हेमंत सोरेन ने राहुल की सजा पर कहा- धनतंत्र के आगे जनतंत्र की कोई बिसात नहीं◾भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता ने High Court का दरावाजा खटखटाया◾महाराष्ट्र की विधानसभा में राहुल गांधी के पोस्टर को कथित तौर पर चप्पलों से मारने पर छिड़ा विवाद◾दिल्ली समेत 4 राज्यों में बदले बीजेपी ने अपने प्रदेशाध्यक्ष, 'ये है अब नए चेहरे' ◾Imran Khan ने किया दावा, कहा- हत्या की हो रही है साजिश◾श्रीलंकाई नौसेना ने तमिलनाडु के 12 मछुआरे किए गिरफ्तार, पुदुकोट्टई में जोरदार प्रदर्शन◾CM पुष्कर सिंह धामी बोले- सरकार के कामकाज में तेजी लाने के लिए जवाबदेही तय होगी◾Rahul Gandhi की सजा के खिलाफ कांग्रेस हाईकोर्ट में करेंगी अपील◾CM केजरीवाल ने कहा- मेरे खिलाफ पोस्टर लगाने वालों को गिरफ्तार न करें, मुझे कोई आपत्ति नहीं◾

तीनों खान की बजाय बॉलीवुड के इस एक्टर के साथ काम करना चाहते हैं 'केजीएफ' फेम यश

साउथ एक्टर यश अपनी हिट फिल्म केजीएफ के बाद काफी ज्यादा मशहूर हो गए हैं। सिर्फ साउथ ही नहीं बल्कि हर जगह एक्टर के चाहने वालें मौजूद है जो उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते है। केजीएफ के दोनों पार्ट्स को फैंस ने बहुत पसंद किया था। उनकी फिल्म के डायलॉग लोगों की जुबान पर चढ़ गए थे।

Yash - IMDb

केजीएफ के बाद तो मानों यश की पॉपुलैरिटी में काफी इजाफा हो गई है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पूछा गया कि वह बॉलीवुड के किस अभिनेता के साथ काम करना चाहते हैं तो इस सवाल पर बिना देर किए उन्होंने पूरी इमानदारी के साथ जवाब दिया। हालांकि उनके जवाब से बॉलीवुड के कई सुपरस्टार्स का धक्का लग सकता है।

हाल ही में यश ने एक इंटरव्यू के दौरान बड़ी ही बेबाकी से सभी सवालों के जवाब दिए। इस दौरान एक्टर से पूछा गया कि वह बॉलीवुड के किस एक्टर के साथ काम करना पसंद करेंगे? इस सवाल के जवाब में केजीएफ फेम एक्टर ने जवाब देते हुए कहा, मैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ काम करना चाहूंगा। वह एक बेहतरीन एक्टर हैं।

Nawazuddin Siddiqui says heroes last till their bodies do but actors act  for their entire lives | Hindi Movie News - Times of India

बता दें कि नवाजुद्दीन को बॉलीवुड के सबसे प्रतिभाशाली एक्टरों में शुमार किया जाता है। उन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग से फिल्म इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बना ली है, वह फिल्म में अपने किरदार को इस तरह अदा करते है कि लोग उनके दीवाने हो जाते हैं। वह अब तक कई फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके हैं। 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' फ्रेंचाइजी, 'रमन राघव 2.0', 'मॉम', 'मंटो' उनकी प्रमुख फिल्में हैं। उन्होंने 'मैकमाफिया' और 'सेक्रेड गेम्स' जैसी वेब-सीरीज में भी काम किया है।

वहीं यश की बात करें तो यह साल एक्टर के लिए काफी अच्छा रहा है। इस साल रिलीज हुई उनकी सुपरहिट फिल्म केजीएफ: चैप्टर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी। इसी के साथ फिल्म ने कमाई के नए रिकॉर्ड भी अपने नाम किए थे। यश स्टारर केजीएफ चैप्टर 2 ने केवल घरेलू मार्केट में 900 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था।।