साउथ सुपरस्टार यश की फैन फॉलोइंग का कोई हिसाब नहीं है। उनकी सुपरहिट फिल्म केजीएफ की सक्सेस के बाद से उनकी पॉपुलैरिटी में देश-विदेश में फैल गई है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया। केजीएफ के बाद से दुनियाभर में फैंस यश को रॉकी भाई कहकर बुलाते हैं।
सुपरस्टार यश ना सिर्फ एक अच्छे एक्टर बल्कि उतने ही अच्छे फादर भी हैं। यश अपने दोनों बच्चों के साथ अक्सर मस्ती करते नजर आते हैं। इसी बीच यश के बेटे यथर्व का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें उनकी क्यूटनेस ने हर किसी का दिल जीत लिया है।
इस वीडियो को यश की वाइफ राधिका पंडित ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसमें उनके बेटे यथर्व हैं अपने पिता यश से किसी बात पर नाराज हैं और ये मानने से इनकार कर रहे हैं कि उनके 'डैडी' गुड बॉय हैं। एक्टर के बेटे के इस वीडियो को उनके फैंस खूब पंसद कर रहे हैं और ये वीडियो इंटरनेट पर भी तेजी से फैल रहा है।
राधिका ने जो वीडियो साझा किया है उसमें उसमें यश अपने बेटे को बार-बार बोल रहे हैं कि 'डैडी गुड बॉय हैं।' मगर यथर्व तुरंत उनकी बात मानने से इनकार कर रहे हैं और कहते हैं कि उनके डैडी 'बैड बॉय' हैं। केजीएफ एक्टर की जहां पूरी दुनिया फैन है और उनकी हमेशा तारीफ करती हैं। वहीं अपने बेटे के मुंह से एक्टर अपनी तारीफ कराने में कामयाब नहीं हुए।
वीडियो में आगे जब वो यथर्व से उनकी 'मम्मा' के बारे में पूछते हैं तो तुरंत जवाब आता है- 'मम्मा गुड गर्ल हैं।" अंत में जब यश कहते हैं कि वो बेस्ट हैं, तो यथर्व तुरंत जवाब देते हैं- 'नहीं!' इस वीडियो को शेयर करते हुए राधिका ने कैप्शन में लिखा, "फैसला आ चुका है!"