BREAKING NEWS

आनंदीबेन पटेल ने कही- 'शिक्षा का मतलब सिर्फ अवार्ड और मेडल प्राप्त करना नहीं'◾‘मेहुल चोकसी को बचाने का प्रयास कर रही है केंद्र सरकार’, AAP सांसद राघव चड्ढा ने लगाए आरोप ◾चोकसी रेड नोटिस मामला: CBI ने कहा, मेहुल को वापस लाने के हर संभव प्रयास जारी◾Piyush Goyal ने कहा- 'गैर जिम्मेदार विपक्ष जानबूझकर संसद की कार्यवाही बाधित कर रहा है'◾शिवसेना नेता दादा भुसे का बड़ा दावा, कहा- संजय राउत की वफादारी शरद पवार के साथ◾चुनावी राज्य कर्नाटक में 25 मार्च को होगा PM Modi का दौरा◾Operation Amritpal: पंजाब पुलिस का एक्शन, अमृतपाल को भगाने में मदद करने वाले 4 लोग गिरफ्तार◾Karnataka polls: सिद्धरमैया की चुनावी सीट पर सस्पेंस, ‘कोलार और बादामी’ बनी चर्चा का केंद्र ◾Delhi Budget 2023: विवादों के बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली के बजट को दी मंजूरी◾K. Kavita ने निजता के अधिकार का मुद्दा लेकर ED को लिखा पत्र◾कामकाज पर हो चर्चा, संसद चलाना सरकार की जिम्मेदारी- कांग्रेस ◾राहुल गांधी ने ओम बिरला से किया आग्रह, कहा- मेरे खिलाफ मंत्रियों ने बेबुनियाद आरोप लगाए, जवाब देने का मौका मिले◾दिल्ली: BJP विधायक विजेंद्र गुप्ता पर एक्शन, सदन से एक साल के लिए सस्पेंड, जानें वजह ◾JPC की मांग पर अड़े विपक्षी दल , संसद भवन के गलियारे में किया प्रदर्शन, ‘वी वांट जेपीसी’ के लगाए जोरदार नारे ◾PTI पर प्रतिबंध लगाने के लिए, पाकिस्तान में सत्तारूढ़ गठबंधन ने दिए संकेत◾अमृतपाल सिंह के खिलाफ एक्शन पर CM केजरीवाल ने कहा- शांति भंग करने पर होगी कड़ी कार्रवाई◾एलन मस्क ने कहा - 'ट्विटर जल्द ही लंबे फॉर्म वाले ट्वीट्स को 10 हजार अक्षरों तक बढ़ाएगा'◾यूपी: पूर्वांचल के किसानों को PM मोदी की सौगात, मिलेगा इंटीग्रेटेड पैक हाउस, जानें इसके फायदे◾कांग्रेस का भाजपा IT cell पर पलटवार, कहा- PM मोदी ने देश में खड़ी की जुमलेबाजी की इमारत◾केंद्र सरकार के खिलाफ राज्य प्रति भेदभावपूर्ण व्यवहार के विरोध में धरना प्रदर्शन करेगी ममता बनर्जी◾

KGF स्टार Yash के लाडले का क्यूट वीडियो हुआ वायरल, पापा को बोलते दिखें गुड बॉय

साउथ सुपरस्टार यश की फैन फॉलोइंग का कोई हिसाब नहीं है। उनकी सुपरहिट फिल्म केजीएफ की सक्सेस के बाद से उनकी पॉपुलैरिटी में देश-विदेश में फैल गई है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया। केजीएफ के बाद से दुनियाभर में फैंस यश को रॉकी भाई कहकर बुलाते हैं।

सुपरस्टार यश ना सिर्फ एक अच्छे एक्टर बल्कि उतने ही अच्छे फादर भी हैं। यश अपने दोनों बच्चों  के साथ अक्सर मस्ती करते नजर आते हैं। इसी बीच यश के बेटे यथर्व का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें उनकी क्यूटनेस ने हर किसी का दिल जीत लिया है।

इस वीडियो को यश की वाइफ राधिका पंडित ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसमें उनके बेटे यथर्व हैं अपने पिता यश से किसी बात पर नाराज हैं और ये मानने से इनकार कर रहे हैं कि उनके 'डैडी' गुड बॉय हैं। एक्टर के बेटे के इस वीडियो को उनके फैंस खूब पंसद कर रहे हैं और ये वीडियो इंटरनेट पर भी तेजी से फैल रहा है।

राधिका ने जो वीडियो साझा किया है उसमें उसमें यश अपने बेटे को बार-बार बोल रहे हैं कि 'डैडी गुड बॉय हैं।' मगर यथर्व तुरंत उनकी बात मानने से इनकार कर रहे हैं और कहते हैं कि उनके डैडी 'बैड बॉय' हैं। केजीएफ एक्टर की जहां पूरी दुनिया फैन है और उनकी हमेशा तारीफ करती हैं। वहीं अपने बेटे  के मुंह से एक्टर अपनी तारीफ कराने में कामयाब नहीं हुए।

वीडियो में आगे जब वो यथर्व से उनकी 'मम्मा' के बारे में पूछते हैं तो तुरंत जवाब आता है- 'मम्मा गुड गर्ल हैं।" अंत में जब यश कहते हैं कि वो बेस्ट हैं, तो यथर्व तुरंत जवाब देते हैं- 'नहीं!' इस वीडियो को शेयर करते हुए राधिका ने कैप्शन में लिखा, "फैसला आ चुका है!"