बीते साल नवंबर महीने में अभिनेत्री और TMC सांसद नुसरत जहां ने इस बात की तरफ इशारा किया था कि वो और यश दासगुप्ता पहले से ही पति-पत्नी हो सकते हैं। वहीं कपल अगस्त के महीने में अपने पहले बच्चे के माता-पिता भी बने। हालांकि दोनों ने काफी लंबे वक्त से अपने रिश्ते पर चुप्पी साधे हुए थे। जिसके बाद नुसरत जहां ने खुस इस खबर की पुष्टि की थी कि यश दासगुप्ता ही उनके बच्चे के असली पिता हैं। वहीं कपल अक्सर साथ में कई तस्वीरें पोस्ट करते रहते हैं।
वैसे, एक्टर यश दासगुप्ता के साथ अपने रिश्ते पर लंबे वक्त तक चुप्पी साधे रखने के बाद अब नुसरत ने अब इस बात पर चुप्पी तोड़ी है कि उन्होंने शुरू में अपने बच्चे के पिता के नाम का खुलासा क्यों नहीं किया। अपनी हालिया बातचीत के दौरान नुसरत कहती हैं-भारत में कुछ कानूनों के अनुसार मुझे कुछ सवालों के जवाब देने या नहीं देने का अधिकार है।
नुसरत ने यश दासगुप्ता के लिए बोली ये बात..
नुसरत जहां ने जब से एक्टर यश दासगुप्ता संग अपने रिश्ते को सभी के सामने कबूल किया है कि इशान इन्हीं का बच्चा है, तभी से दोनों खुलकर अपने रिश्ते पर बात करते देखे गए हैं। जबकि, इससे पहले तक दोनों ने अपने रिश्ते पर चुप्पी साध रखी थी। वहीं अब विकिपीडिया में यश दासगुप्ता को नुसरत जहां का ‘पार्टनर’ बताया गया है, जिस पर नुसरत कहती हैं- ‘नहीं, मैं क्यों? मतलब हम परिवार हैं। वहीं अपने मेरिटल स्टेटस पर बात करने से इनकार करते हुए वह कहती हैं- ‘चलिए हम शादी के हिस्से पर नहीं जाते हैं, लेकिन, फिर भी आप कैसे कह सकते हैं कि मैं शादीशुदा नहीं हूं।
बताते चले, नुसरत जहां और निखिल जैन साल 2019 में तुर्की के बोडरम में शादी के बंधन में बंध गए थे। इस शादी में कम ही मेहमान शामिल हुए थे। ऐसे में बाद में इस जोड़े ने कोलकाता में एक भव्य रिसेप्शन दिया था। लेकिन पिछले साल कोलकाता की एक स्थानीय अदालत ने नुसरत जहां और निखिल जैन की शादी को अमान्य बताया था। कोर्ट के अनुसार दोनों की शादी कानूनी रूप से वैध नहीं थी। जैन ने कोलकाता में अलीपुर कोर्ट के समक्ष एक मुकदमा दायर किया था, जिसमें उनके ओर से गुजारिश की गई थी कि उनकी और नुसरत जहां की शादी पर फैसला लिया जाए और यह घोषणा की जाए कि दोनों के बीच शादी का संबंध नहीं है।