बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार मल्लिका शेरावत ने भले ही अब फिल्मों से दूरी बन ली हो लेकिन सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस अक्सर अपने बोल्ड अवतार से आग लगाने में जरा भी पीछे नहीं रहती हैं। हाल ही में मल्लिका की कुछ नई तस्वीरें इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही हैं।
बिकिनी पहन ढाया कहर
28 फरवरी को मल्लिका शेरावत ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी कुछ बेहद हॉट तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिनमें एक्ट्रेस बिकिनी पहने नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस स्लिम फिगर को बेहतरीन तरीके से फ्लॉन्ट करते दिख रही है। यही नहीं मल्लिका ने कैमरे के आगे ऐसे पोज दिए हैं जिससे इंटरनेट पर तहलका मच गया है। फैंस की नजरें उनकी फिटनेस पर टिक गई हैं।
मल्लिका की ये लेटेस्ट तस्वीरें देख फैंस उनके दीवाने हुए जा रहे हैं। साथ ही उनकी इस तस्वीर को लाइक और शेयर कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इस बीच एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा, सेक्सी मॉडल लुक। वहीं एक ने तो 'मर्डर' फिल्म के गाने 'कहो ना कहो तो ये आखें बोलती हैं' लिख दिया है। जबकि, कई यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में मल्लिका की फिटनेस की तारीफ की है।
बता दें, मल्लिका शेरावत एक फिटनेस फ्रीक अभिनेत्री हैं। एक्ट्रेस खुद को फिट रखने के लिए रोज वर्कआउट और स्पेशल डाइट फॉलो करती है। वहीं हाल ही में मल्लिका ने अपने कुछ वीडियोज शेयर किए थे जिसमें वह योगा करती दिखाई दी थी।
प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो मल्लिका शेरावत आखिरी बार साल 2019 में 'बू सबकी फटेगी' में नजर आई थी। यह एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म थी, जिसका निर्देशन फरहाद सामजी ने किया था। वहीं अब खबर है कि मल्लिका बहुत जल्द साउथ फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही हैं। एक्ट्रेस पीरियड-ड्रामा फिल्म 'नागमति' में नजर आएंगी।