बॉलीवुड एक्टर अली फजल घर
घर में 'गुड्डू भैया' के नाम से जाने जाते है। अली फजल ने यूं तो अपने बॉलीवुड करियर में कई तरह के रोल
निभाए, लेकिन जो प्यार लोगों ने वेब सीरीज 'मिर्जापुर' में 'गुड्डू भैया' के किरदार को दिया, उतना
शायद ही किसी किरदार को मिला होगा। 'मिर्जापुर' में 'गुड्डू भैया' के किरदार से अली फजल ने वो पहचान बनाई , जो आज तक उन्हें नहीं मिली होगी। इन
दिनों अली फजल को लेकर चर्चा हो
रही है, लेकिन यह उनकी किसी अपकमिंग फिल्म को लेकर नहीं, बल्कि उनकी जिंदगी को लेकर
है। माना जा रहा है कि अली फजल जल्द ही शादी करने वाले है।
अली फजल सालों से
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा को डेट कर रहे है। ऋचा चड्ढा और अली फजल से अक्सर इनकी
शादी को लेकर सवाल किया जा चुका है, लेकिन दोनों में से किसी ने इस सवाल का जवाब
नहीं दिया। हर कोई यहीं जानना चाह रहा था कि दोनों आखिर शादी कब करेंगे, तो अब
आखिकार फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है क्योंकि ऋचा चड्ढा और अली फजल जल्द ही शादी के
बंधन में बंधने वाले है। इस बात का खुलासा खुद ऋचा चड्ढा ने किया है।
ऋचा चड्ढा ने न
सिर्फ इस बात का खुलासा किया कि दोनों शादी करने वाले है बल्कि ऋचा ने शादी की
तारीख के बारे में भी बात की। ऋचा ने बताया कि वो और अली फजल इसी साल सात फेरे
लेंगे। ऋचा चड्ढा के इस खुलासे के बाद अब फैंस की खुशी सातवें आसमान पर जा पहुंची
है। आखिर लोगों को वो खबर सुनने को मिल ही गई, जिसका वो सालों से इंतजार कर रहे
थे।
ऋचा चड्ढा और अली
फजल बी टाउन के पॉपुलर कपल में से एक है। ऋचा और अली साल 2013 से एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में है। दोनों को
डेट करते हुए 9 साल से भी ज्यादा का समय हो चुका है। दोनों को एक साथ कई बार साथ में
स्पॉट किया जा चुका है। यह दोनों अक्सर काफी टाइम साथ में स्पेंड करते रहते है। बॉलीवुड
का यह कपल अब जल्द ही हमेशा हमेशा के लिए एक होने वाला है।
ऋचा चड्ढा और अली फजल की शादी की
चर्चा काफी समय़ से चल रही है। ऋचा चड्ढा ने एक बार एक इंटरव्यू में बताया था कि यह
दोनों 2020 से शादी की प्लानिंग कर रहे है , लेकिन कभी कोरोना तो कभी किसी वजह से शादी
टलती चली गई। अब आखिर ऋचा चड्ढा ने खुलासा कर दिया है कि साल 2022 में वो अली फजल
के साथ सात फेरे लेने वाली है।