एक्ट्रेस अनीता हसनन्दानी और रोहित रेड्डी टीवी इंडस्ट्री के सबसे क्यूट कपल्स में गिने जाते हैं और सोशल मीडिया पर इनकी जोड़ी को फैंस खूब पसंद करते हैं। अब ये कपल जल्द ही दो से तीन होने जा रहा है! जी हाँ, आपने एकदम सही अंदाज़ा लगाया। नागिन एक्ट्रेस अनीता अपने पहले बच्चे के साथ प्रेगनेंट हैं। अनीता और रोहित की प्रेगनेंसी अनाउंसमेंट भी इतनी ही क्यूट है जीतने प्यारे ये दोनों खुद हैं।
अनीता और रोहित ने एक बेहद क्यूट वीडियो के जरिए इंस्टाग्राम पर ऐलान किया है कि वे माता-पिता बनने वाले हैं. अनीता ने वीडियो शेयर करते हुए बताया है कि अब वो दो से तीन होने जा रहे हैं. उन्होंने एक हार्ट इमोजी + हार्ट इमोजी= तीन हार्ट इमोजी का इस्तेमाल करते हुए बताया कि उनके घर जल्द नन्हा मेहमान आने वाला है.
इस वीडियो में अनीता और रोहित अपने रिश्ते को दिखा रहे हैं. कैसे उनका रिश्ता दोस्ती से शुरू हुआ था. फिर दोनों को प्यार हुआ, दोनों ने शादी की और अब अनीता प्रेग्नेंट हैं. आपको बता दें कि अनीता काफी समय से सोशल मीडिया पर कह रही थीं कि वो कुछ ‘बड़ा खुलासा’ करने वाली हैं। अनीता ने जैसे ही पोस्ट शेयर की, फैंस समेत टीवी के उनके साथी कलाकारों ने उन्हें बधाइयाँ देनी शुरू कर दीं।