हाल ही में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ जब मुंबई दौरे पर आए तब उन्होंने बॉलीवुड की नामचीन हस्तियों से मुलाकात की। वहीं, इस दौरान सुनील शेट्टी ने सीएम योगी से जो अपील की उसकी वजह से वो सुर्खियों में आ गए। फिल्म इंडस्ट्री के भले के लिए सोचना अब एक्टर को महंगा पड़ गया। सोशल मीडिया पर अब सुनील शेट्टी का सीएम योगी से मदद के लिए लगाई गुहार का वीडियो वायरल हो गया है। जिसके बाद एक्टर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए।
दरअसल, सीएम योगी से मीटिंग के दौरान सुनील शेट्टी ने #Boycott Bollywood ट्रेंड को रुकवाने की अपील की थी। उन्होंने कहा था कि बॉलीवुड के 99% लोग ड्रग्स नहीं लेते हैं और अब लोगों को वापिस थिएटर्स तक लाना बहुत-बहुत ज़रूरी है। ऑडियंस को ये समझाना ज़रूरी है कि हम लोग अच्छा काम भी करते हैं। हम में से कोई एक खराब हो सकता है लेकिन उसकी वजह से हम सबको आप उसमे नहीं गिन सकते।
अब इस बयान के बाद एक्टर पर लोग बरस गए है। सोशल मीडिया पर सुनील शेट्टी के इस वीडियो पर लोग जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। ऐसे में कुछ लोगों का कहना है कि, 'सुशांत सिंह राजपूत के टाइम कहां थे तुम लोग....किसी भी बॉलीवुड वालों ने नहीं बोला...' तो कोई लिखता है, '#boycotBollywood से इनको डर बस इस बात का है ...कि इनके आने वाले स्टार किड्स का क्या होगा...पूरा का पूरा बॉलीवुड माफिया नसेड़ी है....और कुछ नहीं।'
तो कोई बोला, 'बॉलीवुड में नेपोटिज्म होगा तो यही होगा ना...' वही, एक यूज़र ने कमेंट किया, 'आज बॉलीवुड को भीख मांगनी पड़ रही है ऑडियंस की ताकि इनके नेपोकिड्स का करियर खराब ना हो, वाह... क्या गेम खेला है... नहीं देखेंगे जाओ।' तो किसी ने शिकायत की, 'हमारे हिन्दू भगवानों का मज़ाक बनता है बॉलीवुड में इसलिए बायकाट।' एक शख्स सुनील शेट्टी की चुटकी लेते हुए बोला, 'बेटी का करियर दांव पर लगा हुआ है।'
वहीं, योगी का ज़िक्र करते हुए किसी ने कमेंट किया, 'चलो योगी राज में बॉलीवुड वालों को भीख मांगते देख लिया, अब बस ये धीमे से बॉलीवुड इंडस्ट्री ही खत्म हो जाए बस।' तो किसी ने ट्रोल करते हुए लिखा, 'फटी पड़ी है! पर #boycottbollywood पब्लिक का फैसला है, गवर्नमेंट मैटर नहीं है! योगी जी हमे एंटी हिन्दू कंटेंट देखने के लिए मजबूर नहीं कर सकते! कंटेंट बेहतर बनाओ, तब हम विचार करेंगे!'