महशूर सिंगर अदनान सामी को भारत की नागरिकता साल 2016 में मिली थी। हाल ही में अदनान सामी ने एक ट्वीट किया है जिसके बाद पाकिस्तान के लोगों को तन-तनी लग गई है। अदनान के ट्वीट के बाद पाकिस्तान के लोगों ने उन्हें निशाना बनाने की कोशिश की जिसका मुंह तोड़ जवाब भारतीय लोगों ने दिया है। दरअसल अदनान ने अपने ट्वीट में पाकिस्तान पर तंज कसते हुए भारत में बीफ की बिक्री पर बात कही है।
अदनान सामी ने बीते रविवार को एक ट्वीट करते हुए कहा, एक चीज के बारे में पूरी तरह साफ हो जाएं.... बीफ भारत में वैसे ही खुलेआम उपलब्ध है जैसे इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ पाकिस्तान में हर जगह खुलेआम शराब उपलब्ध है।
Be very clear about one thing; Beef is openly available in India...Just like Alcohol is available every where in the Islamic Republic of Pakistan!?
— Adnan Sami (@AdnanSamiLive) August 18, 2019
पाकिस्तानी यूजर्स ने किया अदनान को ट्रोल
पाकिस्तान के लोग अदनान सामी के इस ट्वीट के बाद तिल-मिला गए हैं। अदनान के ट्वीट पर कमेंट करते हुए पाकिस्तानी यूजर्स ने बहुत ही आपत्तिजनक शब्द लिखे हैं।
पाकिस्तानी यूजर्स ने ये भी लिख दिया है कि हिम्मत है तो बीफ खाते हुए अपनी तस्वीर सोशल मीडिय पर पोस्ट करके दिखाओ।
इतना ही नहीं कुछ लोगों ने आईएसआई का एजेंट अदनान सामी को बताते हुए कहा है कि अपने मिशन पर ध्यान दो। साथ ही कई पाकिस्तानी लोगों ने उन्हें गद्दार भी कहा है।
पाकिस्तानी यूजर्स द्वारा अपने सिंगर को ट्रोल होता हुआ देख भारतीय लोगों ने उन्हें मुंह तोड़ जवाब दिया है। भारतीय यूजर्स लिख रहे हैं कि पाकिस्तान में जन्मा शख्स आज भारत का नागरिक है जो यह साफ दिखाता है कि भारत देश कितना आगे है।
दरअसल अदनान सामी का परिवार 1947 में बंटवारे के बाद भारत छोड़कर पाकिस्तान जाकर बस गए थे। लेकिन अदनान सामी का जन्म लंदन में हुआ है। अदनान सामी का जन्म लंदन में हुआ रहते वह पाकिस्तान में थे लेकिन उन्होंने कभी भी ब्रिटेन और पाकिस्तान की नागरिकता नहीं ली। उसके बाद अदनान कनाडा चले गए थे और वहीं की नागरिकता ले ली थी।
हालांकि अदनान काम के तौर पर भारत आए थे और यहां पर उन्हें लोगों को इतना प्यार मिला कि वह यहां के ही होकर रह गए। इसके बाद साल 2016 में अदनान ने कनाडा की नागरिकता छोड़कर भारत की नागरिकता ले ली।
अदनान ने जब से भारत की नागरिकता ली है उसके बाद से ही पाकिस्तान के लोग उन्हें ट्रोल करने से बाज नहीं आते हैं। अदनान को पाकिस्तान के लोग आए दिन किसी ना किसी बाद पर ट्रोल करते रहते हैं।