बॉलीवुड मोस्ट अडोराबल कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह अपने फैंस के दिलो पर अपनी दिलकश अदाओ से राज करते नज़र आते हैं। इस कपल की गिनती बॉलीवुड के टॉप 10 कपल लिस्ट में की जाती हैं। और न सिर्फ इनकी खूबसूरत से जोड़ी के लिए बल्कि एक दूसरे के सपोर्ट सिस्टम बने रहने वाला ये कपल अपनी बॉन्डिंग के लिए भी बहुत सुर्खियां बटोरता हैं। हमेशा एक-दूसरे का पिलर बनी नजर आती है और हमेशा एक-दूसरे के लिए खड़ी भी रहती है।
यहां तक कि ये एक दूसरे की जमकर तारीफ करने का भी एक मौका नहीं छोड़ते हैं। बल्कि रणवीर ने तो एक बार कहा भी था कि दीपिका उनसे ज्यादा इवोल्व और मैच्योर हैं। 'खिलजी' एक्टर ने यहां तक कहा कि दीपिका ने अपने करियर में ज्यादा उतार-चढ़ाव देखे हैं और वह उनके लिए हमेशा ही एक बेहतरीन गाइड रही हैं।
दीपिका की वजह से रणवीर सिंह ने पाया हैं करियर में ये मुकाम
सुनील छेत्री संग एक पुराने इंटरव्यू के दौरान खुद बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने कहा था कि अगर दीपिका नहीं होती तो शायद वह अपने करियर में आज ये मुकाम हासिल ही नहीं कर पाते। साल 2020 में एक इंटरव्यू के दौरान सुनील ने एक्टर से पूछा भी था कि, “आपकी पिछली चार-पांच फिल्में ब्लॉकबस्टर रही हैं. पिछली कुछ फिल्मों में आपने फिल्म को अपना और ज्यादा दिया. अब वह थोड़ी सावधान है-डरती नहीं है-क्या होगा, क्योंकि हर फिल्म में उसने ज्यादा से ज्यादा दिया है और मुझे उम्मीद है कि लाइन लंबी चलती है, लेकिन आपकी पत्नी इसे लेकर थोड़ी तनाव में रहती है।”
दीपिका हैं शानदार गाइड
जब रणवीर से ये सवाल किया गया तो इसके जवाब में रणवीर सिंह ने कहा था, "वह डेयरिंग है. वह मुझसे इवॉल्व और मैच्योर है. उसने अपने करियर में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं और वह एक ग्रेट गाइड है. मेरे लिए पिलर है. वह मुझे ट्रैक पर रखती है. और मैं अपने करियर में हासिल नहीं कर पाता अगर यह उसके लिए नहीं होता. यह मेरा 10वां साल है और मैं शोबिज में उनसे तीसरे साल में मिला और तब से मैं उनके साथ हूं. मैं भटक जाता हूं. कभी-कभी मुझे लगता है कि अगर वह नहीं होती तो सेलिब्रिटी स्टेट्स का सामना नहीं कर पाता. वह मेरे लिए परेशान रहती हैं केवल इस फैक्ट की वजह से कि मैं अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए किसी भी हद तक जाऊंगा।"
रणवीर सिंह वर्क फ्रंट
बात करे रणवीर सिंह के वर्क फ्रंट की तो 37 साल के रणवीर सिंह फिलहाल तो अपने करियर के मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं क्योंकि अबतक उनकी पूरी तीन फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रह चुकी हैं। और अब वह जल्द ही बॉलीवुड निर्देशक करण जौहर की अपकमिंग फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में एक्ट्रेस आलिया भट्ट के साथ नज़र आएंगे जिनमें उनके लुक से जुडी कई पिक्चर्स भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं।