रणबीर आलिया की शादी आखिरकार हो ही गयी। पिछले दो हफ्तों से मीडिया की सुर्खियां बटोर रहा ये कपल 14 अप्रैल को शादी के बंधन बध गया। शादी रणबीर आलिया के घर वास्तु में हुई और शादी के बाद दोनों वास्तु के बाहर आकर मीडिया को फोटो क्लिक कराये। शादी में आलिया और रणबीर के फॅमिली मेंबर्स के साथ साथ कुछ करीबी दोस्त भी नज़र आये।
रणबीर आलिया की शादी काफी सिंपल मगर शानदार तरीके से हुई। एक तरफ जहा दूल्हा बने रणबीर वाइट शेरवानी में जच रहे थे तो वही आलिया ने भी वाइट की कलर की साड़ी में कहर ढा रखा था। आपको बता दे की अपनी शादी में आलिया ने किसी तरह का ताम झाम न करते हुए अपने लुक को काफी सिंपल रखा। उन्होंने बाल खुले रखे और नो मेकअप लुक में कुछ ज्वेलरी पहनी थी जिसमे वह काफी सुन्दर दिख रही थी।
रणबीर आलिया की शादी के बाद अब उनकी शादी और बाकि फंक्शन्स की तस्वीरें आना शुरू हो गयी है। शादी के इस मौके पर सबने ऋषि कपूर को खूब याद किया। फैंस से लेकर नीतू कपूर और बाकि फॅमिली मेंबर्स तक। रविवार को नीतू ने शादी की एक तस्वीर को शेयर किया जिसमे ऋषि जी भी नज़र आ रहे है। जी हाँ , दरअसल हुआ यूँ की एक फैन ने ऋषि जी की पुरानी तस्वीर को शादी की एक तस्वीर के साथ एडिट कर दिया।
इस तस्वीर में लड़की यानि आलिया की तरफ से उसके मम्मी पापा, बहन शाहीन और लड़के यानी रणबीर की तरफ से उनक माँ नीतू कपूर, बहन रिद्धिमा और उनके पति के आलिया रणबीर भी नज़र आ रहे है। कमी थी तो बस एक ऋषि कपूर की जिसे घरवाले तो पूरा नहीं कर पाय लेकिन एक फैन ने कर दिया। फोटो को एडिट करने ऋषि जी को भी फ्रेम में ला दिया उनके फैन ने।
शादी में घरवालों के साथ ऋषि जी की तस्वीर को देखकर नीतू कपूर इमोशनल हो गयी और उन्होंने उस फोटो को कर दिया अपने इंस्टाग्राम पर शेयर। सिर्फ नीतू कपूर ही नहीं बल्कि बेटी रिद्धिमा ने भी पापा के साथ की एडिट पिक्चर पर अपनी प्रतिक्रिया दी। वही बेटे रणबीर कपूर ने भी अपने पिता ऋषि को अपनी शादी के मौके पर याद किया। मेहँदी की एक तस्वीर में वह ऋषि जी की तस्वीर हाथ में लिए दिखाई दे रहे है।