पटौदी खानदान की लाड़ली बेटी सारा अली खान बॉलीवुड की एक जानी मानी एक्ट्रेस बन गयी है। फिल्मो में अपनी एक्टिंग और ग्लमौरेस आदाओं से सबका दिल जीतने वाली सारा अली खान अपनी आने वाली फिल्मो की शूटिंग में बिजी है।
सारा की आखिरी फिल्म 'अतरंगी रे' को दर्शको ने खूब प्यार दिया था। इस फिल्म में उनके साथ साउथ सुपरस्टार धनुष और अक्षय कुमार भी नज़र आये थे। अतरंगे रे के बाद वह किसी फिल्म में नज़र नहीं आई। वही अब वह अपनी अगली फिल्म की शूटिंग कर रही है जिसमे उनके साथ एक्टर विक्की कौशल नज़र आने वाले है।
फिल्मो में सपोर्टिंग रोल करके एंट्री मारने वाले विक्की कौशल ने अपनी एक्टिंग और लाजवाब डायलाग डिलीवरी के दम पर धीरे धीरे करके बॉलीवुड में अपनी जगह लीडिंग एक्टर्स की लिस्ट में बना ही ली। आज विक्की कौशल एक जाना माना चेहरा है। कैटरीना से शादी के बाद तो मानो उनकी शोहरत और भी ज्यादा बढ़ गयी थी। विक्की के साथ अगली फिल्म की शूटिंग कर रही है सारा अली खान। सारा और विक्की लक्ष्मन उतेकर की फिल्म में एक साथ काम करते नज़र आने वाले है।
सारा ने विक्की के साथ अपने काम करने के एक्सपीरियंस को शेयर किया और विक्की की तारीफे भी की। सारा ने विक्की को टैलेंटेड कहा और उनके साथ काम करने को मज़ेदार बताया। सारा ने एक इंटरव्यू में विक्की के साथ काम को लेकर कहा 'विक्की कौशल के साथ काम करना अद्भुत था, वह इतना प्रतिभाशाली लड़का है और वह इतना आसान है उसके साथ काम करना। वह बहुत मजेदार है।'
सारा ने ये भी बताया की वह संजय लीला भंसाली की फिल्म में किसी राजकुमारी के किरदार में नज़र आने की तमन्ना रखती है वही ज़ोया अख्तर की फिल्म में मॉडर्न लड़की की भूमिका करना भी उनका एक सपना है। बात करे सारा के काम की तो वह गैसलाइट में विक्रांत मस्से और चित्रांगदा सिंह के साथ नज़र आने वाली है।