बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री ऐश्वर्या राय ने 1 नवंबर को अपने 48 वां बर्थडे मनाया है। अब उनके बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ खास तस्वीरें सामने आयी हैं। इन फोटोज को एक्टेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है। इसके अलावा अभिषेक बच्चन ने अपनी वाइफ के लिए बहुत प्यारा सा मैसेज लिखा है। इन तस्वीरों में ऐश और अभिषेक की बेटी आराध्या भी दिखाई दे रही हैं। इस बीच मां-बेटी ने मैचिंग फ्लोरल क्राउन पहना है। दोनों बहुत प्यारी दिख रही हैं।
ऐश्वर्या राय ने अपना बर्थडे फैमिली के साथ मनाया है। इस बीच अदाकारा ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें पोस्ट कर उसके कैप्शन में लिखा है, लव यू हमेशा और उससे भी ज्यादा। ऐश की फोटो में उनके साथ अभिषेक और आराध्या भी दिख रहे हैं। आराध्या और ऐश्वर्या ने फ्लोरल टियारा लगा रखा है। ऐश्वर्या ने अपनी मां के साथ भी तस्वीर शेयर की है।
एक्टर ने मैसेज कर जताया प्यार
अभिषेक बच्चन ने होनी वाइफ ऐश्वर्या की फोटो शेयर करके लिखा है, हैपी बर्थडे वाइफी। जो तुम हो वो होने के लिए शुक्रिया। तुम हमें कम्प्लीट करती हो। हम तुम्हें प्यार करते हैं। इस फोटो में तीनों लोग पूलसाइड पोज दे रहे हैं। लुक की बात करें तो ऐश वन शोल्डर कफ्तान पहना है।
गौरतलब है बीते महीने ऐश्वर्या पेरिस फैशन वीक में रैंप वॉक करती दिखाई दी थीं। फिल्मों की बात करें तो ऐश्वर्या आखिरी बार साल 2018 में फिल्म 'फन्ने खां' में नजर आयी थी। अब वह मणि रत्न की फिल्म पोनियिन सेल्वन में एक्टिंग करते नजर आएंगी।