BREAKING NEWS

आज का राशिफल (28 मार्च 2023)◾भव्य स्वागत देखकर भावुक हुए सम्राट चौधरी, कहा: विरोधियों का सुपड़ा साफ कर आपके कर्ज को उतारने का प्रयास करूंगा◾नितिन गडकरी ने कहा- स्मार्ट सिटी के विकास में सार्वजनिक निजी भागीदारी महत्वपूर्ण◾केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने लगाया आरोप, संसद नहीं चलने दे रही कांग्रेस ◾कर्नाटक: BJP विधायक मदल विरुपक्षप्पा की बढ़ी मुश्किलें, रिश्वत मामले में HC ने खारिज की जमानत याचिका ◾राहुल गांधी को बड़ा झटका, 22 अप्रैल तक खाली करना होगा सरकारी बंगला◾Umesh Pal Case: कड़ी सुरक्षा के बीच नैनी जेल पंहुचा माफिया अतीक, कल कोर्ट में होगा पेश ◾गृह मंत्री अमित शाह के कर्नाटक दौरे के दौरान सुरक्षा में सेंध, दो छात्र गिरफ्तार◾चुनाव कानून के उल्लंघन को लेकर उतर प्रदेश में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की समय सीमा बढ़ा दी गई ◾ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने असामाजिक आचरण के खिलाफ शुरू किया अभियान ◾US Banking Crisis: संकट में डूबे SVB को मिला सहारा, इस बड़े बैंक ने खरीदा ◾STT दर में सुधार के लिए वित्त मंत्री सीतारमण ने वित्त विधेयक में संशोधन पेश किया◾आकांक्षा दुबे Suicide केस में भोजपुरी सिंगर के खिलाफ मामला दर्ज, Actresss की मां ने की थी शिकायत◾अमृतपाल सिंह के नेपाल में छिपे होने की आशंका, भारत ने पड़ोसी देश से किया ये अनुरोध ◾मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब में फसल क्षति का आकलन एक सप्ताह में पूरा करने के दिए निर्देश◾बिहार की सियासत में हलचल, खरना का प्रसाद खाने भाजपा नेता के घर पहुंचे नीतीश, शुरू हुई नई चर्चा ◾राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दो दिवसीय पश्चिम बंगाल दौरे पर कोलकाता पहुंचीं◾पिछले पांच सालों में ED ने धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत 3,497 मामले दर्ज किए◾Rahul Gandhi के समर्थन में युवा कांग्रेस के सदस्यों ने किया प्रदर्शन ◾‘PF का पैसा भी अडानी को’ ... पीएम मोदी पर फिर बरसे राहुल, कहा: जांच से डर क्यों?◾

पति विक्की कौशल की बाहों में कैद हुई कैटरीना कैफ, कपल ने साथ में दिए स्टनिंग पोज

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और विक्की कौशल शादी के बाद से लोगों की सबसे पसंदीदा जोड़ी में से एक बन गई है। वैसे शादी के बाद से ही दोनों अपने काम के सिलसले में थोड़ा व्यस्त चल रहे हैं, बावजूद ये कपल एक दूसरे के साथ टाइम स्पेंड करना बखूबी जनता है। शादी के बाद अब कपल साथ में एन्जॉय करने का एक मौका नहीं छोड़ते हैं।  

बता दें, होली से ठीक एक दिन पहले विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने धर्मा प्रोडक्‍शन के सीईओ अपूर्व मेहता की बर्थडे पार्टी में शिरकत की थी। पार्टी में ये जोड़ा साथ में एकदम स्टनिंग नजर आया। दोनों की तस्वीरें देखते ही बनती हैं। 

 इन तस्वीरों में ये कपल साथ में सोफे पर बैठकर पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। तस्वीरों में कैटरीना कैफ जहां स्काई ब्लू शॉट ड्रेस पहने बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं, तो वहीं विक्की ब्लैक कलर का थ्री सूट पहने खूब जंच रहे हैं। तस्वीर में देखा जा सकता है विक्की कौशल अपनी नई नवेली दुल्हनिया को एक साइड से पकड़ा हुआ है। 

इस तस्वीर को साझा करते हुए कैटरीना ने लिखा, पिछली रात की फोटो है। सोशल मीडिया पर इस स्टार कपल की तस्वीरें सामने आने के बाद फैंस इन पर जमकर प्यार लुटा रहे हैंऔर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

वहीं कैटरीना की लुक की बात करें तो एक्ट्रेस हमेशा की तरह बेहद सिम्पल अवतर में ही कयामत ढा रही हैं। उन्होंने अपनी इस ड्रेस के साथ लाइट मेकअप किया है। अपनी इस ड्रेस के साथ कैट ने ब्लैक कलर की हाई हिल्स कैरी की हुई है साथ ही खुले बालों के साथ एक्ट्रेस ने अपने इस पार्टी लुक को कम्पलीट किया है।  

परिवार संग मनाई पहली होली ....

 कैटरीना कैफ ने शादी के बाद ससुराल में विक्की कौशल संग पहली होली मनाई है। जिसकी तस्वीरें विक्की ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट की है। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस अपने पति, देवर और सास-ससुर संग गुलाल लगाए दिख रही हैं।  जहां पहली तस्वीर में कैटरीना पूरे परिवार संग पोज देते हुए नजर आ रही हैं तो वहीं दूसरी तस्वीर में सासू मां अपनी बहू कैटरीना को लाड़-प्यार कर रही हैं। विक्की कौशल ने भी यही तस्वीर अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर की है। इसके साथ दोनों ने 'हैप्पी होली' का कैप्शन दिया है।

बताते चले, विक्की कौशल और कैटरीना कैफ पिछले साल 9 दिसंबर को राजस्थान के सवाई माधोपुर के सिक्स सेंसेंज फोर्ट बरवाड़ा में शादी के बंधन में बंधे थे। इस कपल ने अपनी शादी को पूरी तरह से प्राइवेट रखा था। विक्की और कैटरीना की शादी परिवार और कुछ फिल्म जगत के सेलेब्स की मौजूदगी में हुई।