बॉलीवुड जगत में रिश्ते बनना और टूट जाना बहुत आम बात हो गई है। यहां एक पल में कपल साथ तो कब एक दूसरे को छोड़कर चला जाए इस बात की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। इसी लिस्ट में एक नाम एक्स कपल करीना कपूर और शाहिद कपूर का भी शामिल है। दोनों ने एक दूसरे को करीब 5 साल डेट करने के बाद ब्रेकअप कर लिया। इन दोनों की जोड़ी फैंस की सबसे पसंदीदा जोड़ियों में से एक हुआ करती थी लेकिन एक समय ऐसा आया जब दोनों के अचानक से अलग होने सभी लोग हैरान रह गए।
करीना कपूर और शाहिद कपूर का ब्रेकअप साल 2007 में उनकी फिल्म जब वी मेट पर हुआ था। वहीं दोनों के अलग हो जाने के बाद एक इंटरव्यू में शाहिद कपूर ने अपने रिश्ते को लेकर दर्द भी बयां किया था। एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने इस बात को स्वीकार किया कि अगर वो यह बात कहते हैं कि उन्हें इससे जरा भी फर्क नहीं पड़ता तो ये एकदम गलत होगा। मैं भी एक इंसान हूं। मुझे ये देखकर और पढ़कर हमेशा तकलीफ होती है।
आगे शाहिद ने कहा मैं और कुछ कर नहीं सकता। मगर मुझे जीना होगा और इस परिस्थित का सामना भी करना होगा। मेरे पास इस रिश्ते की बहुत अच्छी यादें हैं। मैं सही सोच रहा हूं और खुश रहने की कोशिश करता हूं।
करीना का आया शाहिद पर दिल
शाहिद और करीना के बीच की नजदिकियां फिल्म फिदा की शूटिंग के वक्त बढ़ी थी। दरअसल बेबो शाहिद से पहली ही मुलाकात में लट्टू हो गई थी। इतना ही नहीं इस बीच उन्होंने पहल करते हुए शाहिद को प्रपोज भी किया। करीना के मुताबिक कई बार फोन और मैसेज के बाद ही शाहिद ने उनके इस प्रपोजल पर हामी भरी थी।
दोनों अपनी-अपनी लाइफ में हैं खुश
खैर, वो कहते हैं न बात गई रात गई ऐसा ही कुछ शाहिद कपूर और करीना कपूर की लाइफ में हुआ। दोनों स्टार्स ने एक दूसरे से अलग होने के कुछ समय बाद अपनी अपनी गृहस्थी बसा ली। शाहिद से ब्रेकअप के बाद जहां करीना कपूर ने मशहूर अभिनेता सैफ अली संग साल 2012 में शादी रचा ली। उनके दो बच्चे तैमूर अली खान और जंगहीर अली है।
वहीं शाहिद कपूर भी अपनी पत्नी मीरा राजपूत के साथ अपनी हैप्पी मैरिड लाइफ में बेहद खुश हैं। शाहिद कपूर ने मीरा राजपूत से साल 2015 में शादी की थी। उनके दो बच्चे मीशा और जैन हैं ।