बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने भले ही अब तक इंडस्ट्री में दस्तक नहीं दी है, बावजूद इसके वो किसी न किसी वजह से चर्चा में छाई रहती हैं। वैसे सुहाना की फैंन फॉलोइंग काफी जबरदस्त है। सुहाना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस को अपनी नई-नई तस्वीरें कर कर ट्रीट देती दिख जाती हैं।
इतना ही नहीं सुहाना की हर एक तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आते ही तेजी से वायरल हो जाती है। हाल ही में हाना की कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर चर्चा में बनीं हुई हैं। तस्वीरों में वह दोस्तों संग मस्ती करती दिख रही हैं। तो चलिए आपको दिखाते हैं सुहाना की कुछ तस्वीरें...
सुहाना ने शेयर की तस्वीरें...
बता दें, सुहाना खान इन दिनों मुंबई में हैं जहां वो अपनी फैमिली संग टाइम बीता रही हैं। ऐसे में सुहाना को न्यूयॉर्क में उनके कॉलेज फ्रेंड्स की याद सता रही है, तो बस इसी के चलते सुहाना ने ये सभी तस्वीरें पोस्ट की हैं। जिसमें किंग खान की लाडली बेटी अपने दोस्तों संग चिल करते हुए दिखाई दे रही हैं।
सुहाना खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें पोस्ट की हैं। इन बैक टू बैक तीन तस्वीरों में वह अपनी दोस्तों के साथ नजर आ रही हैं। इसमें से पहली फोटो में सुहाना अपनी दो सहेलियों संग नजर आ रही हैं। इस तस्वीर में उनकी एक फ्रेंड जीभ दिखाते हुए पोज दे रही है। वहीं दो अन्य तस्वीरों में भी वह अपनी सहेलियों के साथ नजर आ रही हैं। तस्वीरों तीनों दोस्त साथ में बहुत में खुश दिखाई दे रही हैं। फैंस सुहाना की इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।
सुहाना की इन फोटोज पर कुछ ही मिनटों में हजारों लोग लाइक कर चुके हैं और जिसकी गिनती अभी जारी है। सुहाना की तस्वीरें सामने आते ही सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। फैंस उनपर अपना जमकर प्यार लुटा रहे हैं।
वहीं सुहाना खान के बॉलीवुड डेब्यू की बात करें तो खबर है कि वो जल्द ही जोया अख्तर की फिल्म से बॉलीवुड में अपने कदम रखेंगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुहाना अपनी पहली फिल्म में बोनी कपूर और श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर और अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा के साथ स्क्रीन शेयर करने वाली हैं।