कोरोना वायरस पैनडेमिक के चलते 2020 में हमने देखा कि कई बड़ी और चर्चित फ़िल्मों ने सिनेमाघर बंद होने की वजह से ओटीटी रिलीज़ का रास्ता चुना था। ये सिलसिला 2021 में भी जारी है। नये साल में इसकी शुरुआत परिणीति चोपड़ा की फ़िल्म द गर्ल ऑन द ट्रेन के साथ हुई है,जो सिनेमाघरों के बजाय नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ की जा रही है।ऐसे में एक्ट्रेस की फिल्म का पहला टीजर रिलीज हो चुका है। टीजर को देखकर ये पता लगाना मुश्किल है कि एक्ट्रेस इस फिल्म के अंदर क्या भूमिका निभा रही हैं।
लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो परिणीति चोपड़ा इस फिल्म में अंडरकवर एजेंट की भूमिका निभाएंगी। फिल्म की कहानी चोपड़ा के किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है जो भारतीय एजेंटों को बचाने के अभियान पर हैं। रिलीज हुए फिल्म के टीजर में एक्ट्रेस हमें विदेश में हैरान होकर घुमती नजर आ रही हैं। वीडियो को देखने के बाद लगता है कि एक्ट्रेस किसी की तलाश में हैं। अब फिल्म के अंदर क्या है, क्या नहीं इसके कयास ही लगाए जा सकते हैं।
इस टीजर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा ”द गर्ल ऑन द ट्रैन’ चलिए इसे भी करते हैं, 26 फरवरी सिर्फ नेटफ्लिक्स पर” फिल्म का टीजर जिस अंदाज में रिलीज किया गया है उसे देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि लोग इसकी तरफ आकर्षित होंगे। बिना किसी के जानकारी के इस तरह से फिल्म का टीजर रिलीज करना एक अलग सा प्रचार है जो फिल्म की टीम ने करने की सोची है जो कि एक अच्छी पहल है। इस फिल्म में परिणीति के साथ हमें अदिति राव हैदरी, कृति कुल्हारी समेत कई और सितारे नजर आने की उम्मीद की जा रही है।