बॉलीवुड में ऐसे तो कई
दोस्त है जिनकी मिसाले लोग देते नजर आते है। कई साथ में घूमते फिरते दिख जाते है।
कुछ सोशल मीडिया पर एक-दुसरे के लिए प्यार जाहिर करते दिखते है। लेकिन बॉलीवुड में
ऐसे भी कई स्टार्स है जो एक-दुसरे के जिगरी यार है लेकिन पब्लिकली इसे कम ही जाहिर
करते है। ऐसे ही एक दिग्गज जोड़ी है रजनीकांत और अनुपम खेर की। जी हां, बिल्कुल सही
पढ़ा आपने साउथ और बॉलीवुड के दोनों दिग्गज अभिनेता एक-दुसरे के जिगरी यार है। इन
दोनों की दोस्ती के बारे में लोगों ने कम ही सुना है। हाल ही में अनुपम खेर ने
रजनीकांत संग एक तस्वीर शेयर कर इसका खुलासा किया है।
फ्रेडशिप डे पर अनुपम खेर
ने शेयर की तस्वीर-
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम ने अपने सोशल मीडिया पर सुपरस्टार रजनीकांत संग तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में उनको अपना दोस्त बताया। उन्होंने लिखा- मेरे दोस्त रजनीकांत जैसा न कोई था, न कोई है और न कोई होगा! बहुत अच्छा लगा आज मिलके। जय हो! 😍😎 #AazadiKaAmritMahotsav
आपको बता दें कि अनुपम खेर और रजनीकांत की ये तस्वीर राष्ट्रपति भवन की है। दोनों राष्ट्रपति भवन में हुए आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में मिले थे। उसी कार्यक्रम से अनुपम खेर ने रजनीकांत संग तस्वीर शेयर करके उन्हें अपना दोस्त बताया है। वैसे इन दिग्गज अभिनेताओं को साथ देखकर हर कोई खुश है और जमकर अपना प्यार लुटा रहा है। पहली बार दोनों एक्टर्स को एक ही फ्रेम में एक साथ देखकर फैंस खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं।लेकिन सिर्फ फैंस ही नहीं बॉलीवुड के एक्टर्स भी काफी खुश नजर आ रहे हैं। बॉलीवुड एकट्रेस महिमा चौधरी ने कमेंट सेक्शन में लिखा- “मेरे दो पसंदीदा हीरो एक ही फ्रेम में…”।
फिलहाल तो दोनों की ये
तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई हुई है। वर्कफ्रंट की बात करें तो अनुपम खेर बहुत जल्द
कंगना की फिल्म एमरजेंसी में नजर आने वाले है। वहीं, सुपरस्टार रजनीकांत
बहुत जल्द जेलर में दिखाई देने वाले हैं। ये रजनीकांत के करियर की 169वीं फिल्म
है। फैंस में इसको लेकर अभी से ही क्रेज देखा जा सकता है।