BREAKING NEWS

Wrestlers Protest: संयुक्त किसान मोर्चा 1 जून को बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ करेगा विरोध प्रदर्शन◾हरियाणा में बारिश के साथ तेज हवाओ की आक्षांका ◾देवेंद्र फडणवीस सबसे ज्यादा असंतुष्ट हैं - संजय राउत◾लुधियाना ब्लास्ट केस: NIA ने दो लोगों के खिलाफ दाखिल की सप्लीमेंट्री चार्जशीट, विस्फोट में गई थी एक की जान◾साक्षी हत्याकांड: DCW प्रमुख स्वाति मालीवाल ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात, न्याय का दिया आश्वासन◾मनसुख मंडाविया ने कहा- "हिंदी सरकारी मामलों में हमारे स्वाभिमान का प्रतीक भाषा बन सकती है ..." ◾हिंदी सरकारी मामलों में हमारे स्वाभिमान का प्रतीक भाषा बन सकती है - मनसुख मंडाविया◾दिल्ली में 24 घंटे में दूसरा मर्डर, 35 साल की महिला की चाकू मारकर हत्या◾Madhya Pradesh: पशुधन संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष ने 'गौ मंत्रालय' स्थापित करने का राज्य सरकार किया आग्रह◾आरबीआई का बड़ा दावा, 2023-24 में भारत की विकास गति कायम रहने की संभावना◾चंद्रपुर लोकसभा सांसद बालूधानोरकर का दिल्ली के निजी अस्पताल में निधन ◾Delhi Politics: मीनाक्षी लेखी का बड़ा बयान, बोलीं- सही जांच के लिए सिसोदिया को जेल में रखना जरूरी◾शिक्षा का मतलब भावनाओं को समझना - सीएम योगी◾कंबोडिया नरेश की भारतीय उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के साथ मुलाकात ◾ गंगा में मेडल बहाएंगे पहलवान, आमरण अनशन का कर दिया एलान◾Sakshi Murder Case: परिजनों से मिले BJP नेता हंसराज हंस, पीड़ित परिवार के सदस्य को 1 लाख रुपये का चेक सौंपा◾कांंग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने खिलाड़ियों से की अपील, कहा- 'मेडल गंगा में न बहाएं ये कई वर्षों के तप और साधना से मिले हैं'◾हिमाचल HC के मुख्य न्यायाधीश बने एमएस रामचंद्र राव, राज्यपाल ने दिलाई शपथ◾CM केजरीवाल ने माकपा नेता सीताराम येचुरी से की मुलाकात, केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ मिला समर्थन◾राजनाथ सिंह ने नाइजीरिया में प्रवासी भारतीयों से बातचीत की, जानिए क्या है खास◾

शादी की 5th मंथ एनिवर्सरी का जश्‍न मनाने न्‍यूयॉर्क पहुंचे विक्की-कैटरीना, शेयर की अनसीन तस्वीरें

बॉलीवुड का पावर कपल कैटरीना कैफ और विक्‍की कौशल अक्‍सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में छाए रहते हैं। दोनों नेे लंबे वक्‍त तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद पिछले साल दिसंबर को शादी रचाई थी। वहीं आज यानी सोमवार 9 मई को कपल अपनी शादी की 5मंथ एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहा है। खास बात कपल का करियर इस समय पीक पर है और दोनों के पास कई सारे प्राेजेक्‍टस भी हैं। बावजूद इसके कपल अपने बिजी शेडयूल से थोड़ा समय निकालकर अक्‍सर क्‍वालिटी टाइम बिताते दिख जाते हैं।   

विक्‍की-कैटरीना हुए रोमांटिक  

सोमवार की सुबह जैसे मानो कैटरीना और विक्‍की के फैंस का दिन बनने वाला है। जी हां, दरअसल अब कपल की एक बेहद क्‍यूट फोटो सामने आई है, जिनमें आप इस सेलेब्रिटी कपल को साथ में टाइम स्‍पेंंड करते हुए देख सकते हैं। हालांकि अपनी इस लेटेस्‍ट फोटो में दोनों ने लोकेशन को मेंशन नहीं किया है, मगर कैटरीना कैफ ने इस फोटो के कैप्‍शन में हिंट जरूर दिया है कि वह अपनी फेवरेट जगह पर पहुंचे हैं। 

अपनी इन तस्‍वीरों को इस कपल ने अपने-अपने इंस्‍टाग्राम हैंडल पर पोस्‍ट किया है। इसमेंं से एक तस्‍वीर ने फैंस का ध्‍यान अपनी तरफ सबसे ज्‍यादा अकर्षित किया है। जिसमें विक्‍की और कैटरीना एक दूूसरे के कंधे पर हाथ रखकर जेब्रा क्रॉसिंग करते दिख रहे हैं। फोटोज में दोनों ने सर्दियों के कपड़े पहने हुए हैं, जिससे साफ ही कि यह कपल वेकेशन मनाने के लिए ठंडी जगह पर पहुंचा है। 

एक्ट्रेस पसंदीदा जगह है ये रेस्त्रां

वहीं कैटरीना ने बैक-टू-बैक तीन तस्‍वीरें पोस्‍ट की हैं। उनके द्वारा साझा की गई इन तस्वीरों में वो बडीज रेस्टोरेंट की विंडो के पास बैठे नजर आ रही हैं। जबकि दूसरी तस्वीर में विकी कौशल साथ नजर आ रहे हैं और तीसरी तस्वीर में वो डिश नजर आ रही है जिसका मजा दोनों ने यहां पर लिया। तस्वीरों के कैप्शन में एक्ट्रेस लिखती हैं, हर चीज का घर, मेरी हमेशा से फेवरेट जगह। इसके साथ उन्होंने कई इमोजी भी अपने कैप्शन में शामिल किए।

 वर्क फ्रंट की बात करें तो कैटरीना कैफ आने वाले समय में 'फोन भूत', 'मेरी क्रिसमस', 'टाइगर 3' और अली अब्बास जफर की सुपरहीरो मूवी में भी दिखाई देंगी। वहीं, विक्की कौशल भी सुजीत सिरकार की फिल्म 'सरदार उधम' के बा वह सारा अली खान के साथ लक्ष्मण उतेकर की फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। इसके अलावा एक्टर के पास कई और भी फिल्में हैं।