अभिनेता विक्की कौशल पिछले महीने कैटरीना कैफ संग शादी के बाद से लगातार किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं। दरअसल, इन दिनों एक्टर इंदौर में हैं, जहां एक्टर सारा अली खान के साथ अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। इस बीच एक्टर खुद के लिए भी टाइम निकाल लेते हैं, ऐसे में उन्हें कैटरीना कैफ के साथ क्वालिटी टाइम बिताते देखा जाता है तो कभी मैदान में बैट लेकर उतर जाते हैं और खूब चौके-छक्के लगाते हैं।
दरअसल, पिछले दिनों जब कैटरीना अपने पति विक्की कौशल के साथ कुछ समय के लिए गई तो इस दौरान कपल ने साथ में काफी मस्ती की। इस बीच विक्की ने जंक फूड भी खाया, जिसकी तस्वीर उन्होंने इंस्टाग्राम स्टेटस पर शेयर की थी, लेकिन अब उसकी भरपाई करते हुए जिम में जमकर वर्कआउट भी किया। उन्होंने मसल्स फ्लॉन्ट करते हुए अपनी लेटेस्ट फोटो शेयर की है, जो वायरल हो रही है।
एक्टर ने शेयर की तस्वीर...
विक्की कौशल ने गुरुवार को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें एक्टर जिम में पसीना बाहते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान एक्टर जिम इक्विपमेंट के पास बैठे हुए हैं और मसल्स फ्लॉन्ट कर रहे हैं। फोटो में विक्की कौशल जींस और शूज के साथ टी पहने दिख रहे हैं। उनकी फिट बॉडी देख फैंस उनके कायल हो गए हैं।
फोटो के कैप्शन में एक्टर ने लिखा- उन फ्राईस के लिए भुगतान करने का समय। बता दें, बुधवार की रोज विक्की कौशल ने फ्रेंच फ्राइज खाते हुए अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर तस्वीर शेयर की। जिसके बाद अब अगले ही दिन उन्होंने जमकर वर्कआउट कर लिया। इससे जाहिर है कि एक्टर अपने आप को फिट रखने के लिए जरा सी भी लापरवाही नहीं करते।
वर्क फ्रंट पर बात करें तो विक्की कौशल इन दिनों लक्ष्मण उतेकर की फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ सारा अली खान भी दिखाई देंगी दोनों। की सेट से कई फोटोज लीक हो चुकी हैं। इसके अलावा वो 'गोविंदा मेरा नाम' और 'सैम बहादुर' सहित कई फिल्मों में दिखाई देंगे।