बॉलीवुड के सबसे क्यूट कपल की लिस्ट में अपना नाम शुमार करने वाले विक्की कौशल और कटरीना कैफ बी टाउन का ऐसा कपल हैं जिन्हे न सर्फ उनकी क्यूटनेस बल्कि उनके बीच की अंडर स्टैंडिंगनेस के लिए भी खूब सराहा जाता हैं। एक दुसरे के काम की बात हो या एक दूसरे को लेकर केयर की ये कपल हमेशा हर बात में एक दूसरे के लिए सबसे पहले खड़ा हुआ नज़र आता हैं।
हालाँकि दोनों ही अपने प्रोफेशनल लाइफ में काफी बिज़ी रहते हैं लेकिन फिर एक-दूसरे के लिए कैसे समय निकालना हैं ये दोनों भखूबी जानते हैं। हाल ही में इस कपल को देर रात मुंबई के एयरपोर्ट ओर स्पॉट किया गया जहा इन्हे देखते ही पैपराजी ने इनकी ओर कैमेरा का रुख कर लिया। कटरीना और विक्की जैसे ही अपनी कार से निकलकर टर्मिनल बिल्डिंग की ओर बढ़ने लगे तो पपाराजी ने उन्हें घेर लिया और कहा कि, 'हम सुबह 4 बजे से रुके हैं'। यह सुनकर कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने कैसे रिएक्ट किया, क्या आप जानते हैं?
21 मार्च को देर रात हुए स्पॉट
बता दे कि यह मंगलवार यानी 21 मार्च की देर रात की बात है। जब पैपराजी मुंबई एयरपोर्ट के बाहर खड़े थे। तभी Katrina Kaif और Vicky Kaushal पर उनकी नजर पड़ी। पैपराजी विक्की और कटरीना की तस्वीरें क्लिक करने की कोशिश करते रहे और बार-बार उन्हें भी कुछ पोज देने को कहते रहे। लेकिन उस दौरान विक्की और कटरीना शायद थोड़ी जल्दबाजी में थे।
कटरीना ने इशारों में पूछी खड़े रहे कि वजह
गौरतलब हैं कि बाद में जब एक्ट्रेस कटरीना कैफ को पता चला कि पैपराजी सुबह 4 बजे से वहां खड़े उनका इंतज़ार कर रहे हैं तो एक्ट्रेस ने इशारे से इसकी वजह पूछी। वहीं विक्की कौशल उन्हें देख मुस्करा दिए। कटरीना ने जहां इस दौरान ब्राउन हुडी और बूट पहने हुए थे, तो वहीं हैंडसम हंक विक्की कौशल भी कैजुअल लुक में नज़र आये।
जल्द हे इन फिल्मो में दिखाई देंगे विक्की और कटरीना
अब बात विक्की और कटरीना के वर्क फ्रंट कि, की जाये तो जल्द ही कटरीना कैफ बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के साथ 'टाइगर 3' में नजर आएंगी जिसके कई लुक्स अबतक सामने भी आ चुके हैं बताया जा रहा हैं की इसे ईद के मौके पर सिनेमाघरों में उतरा जायेगा। तो वहीं विक्की कौशल 'सैम बहादुर' और शाहरुख़ खान स्टारर फिल्म 'डंकी' में भी नजर आएंगे। कटरीना के पास एक और फिल्म है 'मैरी क्रिसमस', जिसमें वह साउथ के स्टार विजय सेतुपति के ऑपोजिट नजर आएंगी साथ ही 'जी ले ज़रा' में भी कटरीना को अहम भूमिका निभाते हुए देखा जायेगा जिसमे एक्ट्रेस आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर भी फिल्म में देखे जायेंगे।