BREAKING NEWS

सुपर संडे : निकहत ने दूसरा, लवलीना ने पहला विश्व चैम्पियनशिप स्वर्ण जीता◾राहुल को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराया जाना लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत नहीं : सुखबीर बादल◾उत्तर प्रदेश पुलिस साबरमती जेल से अतीक अहमद को लेकर प्रयागराज रवाना◾MP : महाकाल को जल चढ़ाने के लिए बुजुर्ग महिला ने किया हंगामा, अंतत: पूरी हुई इच्छा◾लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सांसदों की कार रैली को दिखाई हरी झंडी◾JP Nadda ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा - 'कांग्रेस का मतलब भ्रष्टाचार, दलाली, बंटवारा करने वाली, भाई-भतीजावाद एवं परिवारवादी पार्टी'◾अतीक अहमद को लेकर साबरमती जेल से निकली यूपी पुलिस, माफिया बोला - ये मेरी हत्या करना चाहते है◾'सत्याग्रह' नहीं 'दुराग्रह' : BJP का Congress पर हमला◾Ashok Gehlot ने कहा- 'तीसरी बार मुझे राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाया गया, ओबीसी के लिए इससे बड़ा संदेश क्या होगा'◾Jodhpur Crime: सलमान खान को धमकी देने वाले आरोपी को मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार◾CM योगी ने कांग्रेस पर साधा निशाना,असत्य के मार्ग पर चलने वाले सत्याग्रह नहीं कर सकते◾'मन की बात' में PM Modi ने नारी शक्ति को किया सलाम◾राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द पर बोले चिदंबरम कहा- मिलेंगा चुनाव में फायदा◾ पुतिन का बड़ा बयान, कहा- 'बेलारूस में परमाणु हथियार करेंगे तैनात' ◾CPI नेता ने BJP और RSS को हराने के लिए विपक्ष एकजुटता पर दिया जोर◾कांग्रेस ने किया बड़ा ऐलान, कर्नाटक में पार्टी की सरकार बनने पर मुसलमानों के लिए चार प्रतिशत आरक्षण बहाल करेंगे◾खरगे ने BJP के OBC समुदाय के अपमान वाले बयान पर किया पलटवार, भगोड़ों की निंदा करने पर इतना दर्द क्यों◾ खालिस्तान को लेकर प्रदर्शनों पर भारत ने कनाडा के उच्चायुक्त को किया तलब, 'कही स्पष्टीकरण की बात'◾राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराने के बाद कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन ◾सरकार ने पान मसाला, तंबाकू पर अधिकतम GST सेस की सीमा तय की◾

नेहा कक्कड़ संग सात फेरे लेने के ख्वाब देख रहे थे 'यारियां' फेम हिमांश कोहली, फिर अचानक टूट गया सपना

एक्टर  हिमांश कोहली ने साल 2014 में रिलीज हुई उनकी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म यारियांसे लोगों के दिलों में अपनी एक खास पहचान बनाई। इससे पहले भी हिमांश टीवी की दुनिया में काम कर चुके थे , लेकिन फिल्मी दुनिया में उन्हें यारियांफिल्म से ही पहचान मिली। इस फिल्म के बाद हालांकि हिमांश धीरे धीरे फिल्मों से गायब से होते चले गए,लेकिन इसके बावजूद अपने म्यूजिक वीडियोज से हिमांश लोगों के दिलों पर छाए रहे है। हिमांश का आज जन्मदिन है और इस मौके पर वो तमाम बातें लोगों के जहन में आ रही है जिसकी वजह से हिमांश का नाम चर्चा में रहा। हिमांश अपने करियर की वजह से जितना चर्चा में रहे, उससे भी कही ज्यादा उनकी पर्सनल लाइफ सुर्खियों में रही है।

ब़ॉलीवुड इंडस्ट्री के क्यूट हीरो की लिस्ट में शुमार हिमांश कोहली कभी मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ के प्यार में दीवाने थे। हिमांश कोहली और नेहा कक्कड़ ने एक दूसरे को लंबे समय तक डेट किया। एक वक्त तो ऐसा भी था जब हर किसी को इन दोनों की जोड़ी काफी क्य़ूट लगती थी औऱ हर किसी की जुबान पर दोनों का ही नाम था। दोनों के बीच प्यार इस कदर तक परवान चढ़ चुका था कि दोनों की शादी की खबरें तक फिल्मी गलियारों में आने लगी थी ,लेकिन इसके बाद जब अचानक से दोनों की ब्रेकअप की खबर आई तो हर कोई दंग रह गया।

Love is in the Air: 5 Pictures of Neha Kakkar and Himansh Kohli That Will  Get You Drooling - Sentinelassam

बता दें कि हिमांश कोहली जब अपनी पहली ब़ॉलीवुड फिल्म यारियां में काम कर रहे थे, उस दौरान ही फिल्म के सेट पर उनकी मुलाकात सिंगर नेहा कक्कड़ से हुई थी। बता दें कि नेहा ने इस फिल्म के पॉपुलर सॉग आज ब्लू है पानी-पानीगाया है। इसी गाने की शूटिंग के दौरान हिमांश और नेहा की दोस्ती और भी गहरी होती चली गई और दोनों फिर दूसरे से प्यार करने लगे।

Himansh Kohli finally speaks on his breakup with Neha Kakkar, says 'she's  moved on and I'm living my dream life'

हिमांश कोहली और नेहा कक्कड़ करीब ढाई साल तक रिलेशनशिप में रहे। एक बार एक मीडिया इंटरव्यू में हिमांश ने कहा था कि वो नेहा को लेकर इतने सीरियस है कि वो उनसे शादी करना चाहते है लेकिन फिर बाद में नेहा ने उनसे ब्रेकअप का फैसला ले लिया। इसी के साथ नेहा कक्कड़ ने भी एक मीडिया इंटरव्यू में कहा था कि वो जिस वक्त रिलेशनशिप में थी तो कभी अपनी फैमिली और फ्रेंड्स को समय नहीं दे पाती थी और उन्होंने अपना सारा समय उस इंसान को दिया जो डिजर्व ही नहीं करता था।

हालांकि हिमांश कोहली और नेहा कक्कड़ की तमाम बातों से कभी साफ नहीं हो पाया कि आखिर इनका रिश्ता टूटा क्यों। खैर, आज के वक्त की बात करें तो नेहा रोहनप्रीत के साथ अपनी शादीशुदा जिंदगी को एंजॉय कर रही है और हिमांश भी अपने करियर में आगे की ओर बढ़ रहे है। आज हिमांश कोहली का बर्थडे है और आज इस मौके पर उनकी जिदंगी के तमाम पहलुओं के बीच उनकी लव लाइफ से जुड़े इस किस्से को सबसे ज्यादा याद किया जा रहा है, जिसकी वजह से वो काफी सुर्खियों में रहे थे।