बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर, प्रोडूसर, स्क्रीनराइटर संजय लीला भंसाली को फिल्म इंडस्ट्री में 25 साल पूरे हो गए हैं। अब इस ख़ुशी के मौके पर बॉलीवुड सितारे उनकी तारीफों में जुट गए है, साथ ही उनके साथ अपने एक्सपीरियंस को भी शेयर कर रहे है। आपको बता दे, इन 25 सालों में संजय लीला भंसाली ने कई ऐसी फिल्में बॉलीवुड को दी हैं जिन्हें भूल पाना नामुमकिन है।
इतना ही नहीं उन्होंने कई सितारों को भी अपनी फिल्मों के जरिए एक नया मुकाम और एक नया अनुभव दिया है। इन्हीं सितारों में से एक हैं एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण। दीपिका पादुकोण ने संजय लीला भंसाली की 'रामलीला', 'बाजीराव मस्तानी' और 'पद्मावत' जैसी शानदार फिल्मों में काम किया है। इन फिल्मों ने दीपिका पादुकोण को एक अलग ही मुकाम दिया। वहीं अब संजय लीला भंसाली के फिल्म इंडस्ट्री में 25 साल पूरे करने पर दीपिका पादुकोण ने उनके लिए खास पोस्ट लिखा है।
दीपिका पादुकोण ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस नोट को शेयर किया। जिसमें लिखा है, '9 नवंबर 2007, मेरी पहली फिल्म ओम शांति ओम को संजय लीला भंसाली की सांवरिया के खिलाफ रिलीज किया गया था। और मैं जितनी आभारी थी (और मैं अभी भी हूं ... मैं किसी और फीमेल एक्ट्रेस के बारे में नहीं सोच सकती, जिसे उसी तरह से लॉन्च किया गया है जैसे मैं थी)। मुझे याद है उस समय मैं सोचती थी कि मैं कभी भी इतनी अच्छी नहीं बन पाऊंगी, संजय लीला भंसाली की Muse बनने के लिए।'
आगे दीपिका ने लिखा, 'अब सीधे 2012 की ओर तेजी से बढ़ते हैं, मैं बहोत ज़्यादा बीमार थी और बिस्तर पर लेटी हुई थी, मुझे अपने मैनेजमेंट की तरफ से फोन आया कि संजय लीला भंसाली आपसे मिलना चाहते हैं। मैंने कहा, "क्या?" उन्होंने कहा, "हां! वह एक फिल्म बना रहे हैं और वास्तव में आपसे मिलना चाहते हैं।" मैंने कहा, "मैं उनसे मिलने के लिए और उन्हें देखने के लिए कार्टव्हील करते हुए जाऊंगी लेकिन अभी मैं बिस्तर से नहीं उठ सकती"। अगली बात जो मुझे पता चली, वह थी कि वो मुझे देखने के लिए आ रहे हैं और रास्ते में हैं।'
दीपिका ने आगे संजय लीला भंसाली के साथ काम करने के बारे में लिखा, 'उसके बाद के सालो में जो कुछ हुआ वो एक 'आइकोनिक पार्टनरशिप' से कम नहीं थी, यह मेरा मानना है। और साथ में, हमने 'आइकॉनिक कैरक्टर्स' बनाए हैं। ऐसे किरदार जो लोगों के दिल-दिमाग में हमेशा के लिए बस गए हैं। हालांकि, जो मुझे सबसे ज़्यादा पसंद है, वो इन्फ़्लुएंस है जो हमारी कोलैबरेशन का मुझपर पर्सनली पड़ा है। मैं बिना किसी डाउट के यह कह सकती हूं कि अगर मैं संजय लीला भंसाली के साथ काम नहीं करती तो आज जो मैं हूं उसकी आधी भी नहीं हो पाती।'
दीपिका ने आखिर में लिखा, 'जैसा कि वह अब अपनी सबसे इनक्रेडिबल जर्नी के अगले फेज की शुरुआत करने जा रहे हैं, तो मैं उनके साथ कई और मेमोरेबल और आइकोनिक कैरक्टर्स को बनाने के लिए तत्पर हूं, लेकिन इससे भी ज़रूरी बात यह है कि मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य, मन की शांति और खुशी की कामना करती हूं। हमेशा के लिए।'