हाल ही में टीवी एक्ट्रेस मोहिना कुमारी ने घोषणा करी की वो जल्द शादी करने वाली है और इस वजह से वो मशहूर टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' को अलविदा कहने वाली है। आपको बता दें मोहिना पहली अभिनेत्री नहीं है जिन्होंने शादी के लिए टीवी इंडस्ट्री को अलविदा कहा है। आज हम आपको उन आठ अभिनेत्रियों के बारे में बता रहे है जिन्होंने शादी की वजह से अपने करियर को अलविदा कह दिया !
1.मोहिना कुमारी
हाल ही में मोहिना ने अपनी शादी का ऐलान करते हुए कहा की वो अब टीवी इंडस्ट्री को अलविदा कहने वाली है और आगे किसी शो में काम नहीं करेंगी।
2.एकता कौल
कुछ समय पहले शादी करने वाली एक्ट्रेस एकता कॉल ने भी अपनी वैवाहिक जिंदगी कोक प्राथमिकता देते हुए टीवी इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया।
3.मीहिका वर्मा
ये हैं मोहब्बतें से सुर्ख़ियों में आने वाली एक्ट्रेस मीहिका वर्मा ने भी शादी के बात किसी शो में काम नहीं किया।
4.नेहा मारदा
वालिका बधू, एक थी राजकुमारी और डोली अरमानों की जैसे सीरियलों में काम कर चुकी नेहा मारदा ने भी शादी के बाद टीवी से अपना नाता तोड़ लिया था।
5.पूर्वी जोशी
कॉमेडी सर्कस और फासले जैसे सीरियल्स से टीवी दुनिया में पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस पूर्वी जोशी भी शादी के बाद से छोटे पर्दे से गायब हैं।
6.अदिति श्रीवल्कर मलिक
अदिति श्रीवल्कर मलिक ने टीवी शो कुल्फी कुमार बाजेवाला से सुर्खियां बटोरी थी पर इन्होने भी अपने पति मोहित मल्क की खातिर टीवी इंडस्ट्री को बाय कह दिया।
7.श्वेता तिवारी
टीवी जगत की नामचीन अभिनेत्रियों में शुमार श्वेता तिवारी ने भी अपनी दूसरी शादी के बाद टीवी को अलविदा कह दिया।
8.चाहत खन्ना
एक्ट्रेस चाहत खन्ना ने भी अपनी शादी के लिए अपने करियर पर ब्रेक लगा दी थी और सीरियल बड़े अच्छे लगते हैं से मशहूर होने वाली एक्ट्रेस की शादी भी ज्यादा दिन नहीं चल पायी।