बॉलीवुड सेलिब्रिटिज को फैंस का जितना प्यार और अटेंशन मिलता है उतना ही उन्हें परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है। कई बार फैंस अपने फेवरेट स्टार के साथ ही कुछ ऐसी हरकत कर डालते हैं कि सेलेब्स को एक बुरे अनुभव से गुज़रना पड़ता है। कभी किसी फैन का सेलेब के घर जबरदस्ती घुस आना, कभी एयरपोर्ट पर फोटो के बहाने उन्हें गलत तरह से छूना, तो कभी चोरी-छिपे उनकी तस्वीरें खींचना। ये सभी बॉलीवुड सेलिब्रिटीज आए दिन फेस करते हैं।
वहीं, हाल भी में आलिया भट्ट के साथ भी कुछ ऐसा ही किस्सा देखने को मिला था। जिसके बाद अब यामी गौतम ने अपने साथ हुई इसी तरह की एक घटना का ज़िक्र किया है। अब यामी ने एक इंटरव्यू में बताया है कि कैसे उनके एक फैन ने बिना परमिशन उनके साथ वीडियो बना लिया, जिससे यामी बेहद अपसेट हो गई थीं। अब यामी ने इस घटना पर अपना रिएक्शन देते हुए पब्लिक में लोगों के बिहेवियर को लेकर एक लाइन खींचने की जरूरत पर जोर दिया है।
यामी ने बताया कि एक बार उनके फार्म में एक लड़का आया था, वो बहुत यंग था, तकरीबन 19-20 साल का। उसने उनके स्टाफ से रिक्वेस्ट की कि वो यामी गौतम से मिलना चाहता हैं। और कहा वो फैन उनके साथ सेल्फी क्लिक करवाना चाहता है। लेकिन वो वीडियो बना रहा था, जिसकी एक्ट्रेस को बिल्कुल जानकारी नहीं थी और वीडियो भी काफी बुरा था। इतना ही नहीं उस फैन ने इस वीडियो को अपने व्लॉग में भी शेयर किया और इसके लिए उसे मिलियन व्यूज मिले।
यामी गौतम ने कहा 'ऐसे वीडियो पर कमेंट आने से लोग सोचते हैं कि मुझे कमेंट मिल गया, लेकिन इस तरह का गलत बिहेवियर दूसरों को दिखाता है कि वो भी कुछ ऐसा ही करें। जबकि, हर चीज की एक लिमिट है और ऐसी हरकत ठीक नहीं होती।'
वहीं, बात अगर एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की करें तो यामी गौतम हाल ही में 'लॉस्ट' में नज़र आई थीं। एक्ट्रेस के अपकिंग प्रोजेक्ट्स में अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी के साथ 'ओह माय गॉड 2' शामिल है। इसके अलावा वो 'चोर निकल के भाग' में भी नजर आने वाली हैं।