मशहूर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की छोटी बहन और एक्ट्रेस शमिता शेट्टी अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। साल 2021 में शमिता बिग बॉस ओटीटी में नजर आई थीं। जहां उनकी मुलाकात टीवी एक्टर राकेश बापट से हुई और दोनों की दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई।
बिग बॉस के घर के बाहर आने के बाद शमिता और राकेश अक्सर एक दूसरे के साथ स्पॉट किया जाता था। कहा जा रहा था कि शमिता और राकेश जल्द ही एक दूसरे से शादी करने वाले हैं। मगर अचानक फिर दोनों का ब्रेकअप हो गया। शमिता और राकेश के ब्रेकअप की खबर से दोनों के फैंस काफी दुखी हो गए थे।
मगर अब लग रहा है कि शमिता शेट्टी की लाइफ से राकेश का चैप्टर हमेशा के लिए क्लोज हो गया है और एक्ट्रेस अपनी लाइफ में आगे बढ़ गई हैं। शमिता का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो एक फेमस टीवी एक्टर की बाहों में नजर आ रही हैं जिसे देखकर लग रहा है कि शमिता की लाइफ में एक बार फिर प्यार ने दस्तक दे दी है।
दरअसल, सोशल मीडिया पर शमिता शेट्टी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और खूब सुर्खियां बटोर रहा है। इस वीडियो में वह पार्टी से बाहर निकलती है तभी अचानक आकर टीवी एक्टर आमिर अली उन्हें अपनी बाहों में पकड़ लेते हैं और कैमरों से बचाकर उन्हें उनकी गाड़ी तक छोड़कर आते हैं।
वीडियो में आप आगे देख सकते हैं कि शमिता को कार के पास पहुंचाने के बाद आमिर उन्हें गुडबाय किस भी करते हैं। आमिर और शमिता की नजदीकियों को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने कॉमेंट कर लिखा- ये कौन है? इसकी नई गर्लफ्रेंड। दूसरे ने लिखा- ये कितने दिन तक रहेगा... एक महीना। तीसरे ने लिखा- नए चैप्टर की शुरुआत।
वर्क फ्रंट की बात करें तो शमिता शेट्टी सालों तक फिल्मी पर्दे से दूर रहने के बाद एक बार फिर वापसी करने जा रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस की कमबैक फिल्म 'द टेनेंट' का ट्रेलर सामने आया था। यह फिल्म 10 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अपनी कमबैक को लेकर शमिता और उनका परिवार काफी खुश है।