बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्सनिस्ट के नाम से मशहूर एक्टर आमिर खान एक बार
सुर्खियों में छा गए हैं। एक्टर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है,
जिसमें वो जमकर भांगड़ा करते नज़र आ रहे हैं।
जिसे एक्टर के फैंस काफी पसंद कर रहे है। एक्टर की फैन फॉलोइंग का कोई जवाब नहीं
हैं। अपनी एक्टिंग से तो आमिर सभी का जीत लेते है लेकिन इस बार उन्होंने ऐसा कुछ
किया है जिसके बाद हर कोई उनकी तारीफों के पुल बांध रहा है। एक्टर ने अपनी सबसे
बड़ी फैन को खास गिफ्ट दिया है जिसकी चर्चा अब सब जगह हो रही है।
आमिर खान ने हाल ही में अपनी सबसे बड़े फैन रूही दोसानी को एक खास तोहफा दिया
है। रूही दोसाना एक एनआरआई इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर हैं, उनकी खुद सोशल मीडिया पर एक बड़ी फैन फॉलोइंग है। वह खुद को
एक्टर आमिर खान की सबसे बड़ी फैन मानती है।
बता दें कि रूही का आमिर से मिलने का सपना सच हो गया है।
विदेश में रहने वाली ये 'पंजाब 'दी कुड़ी' बैसाखी के मौके पर आमिर खान के साथ कॉलेबोरेशन करने के लिए
भारत आई हैं। 'लाल सिंह चड्ढा'
अभिनेता ने रूही और उनके परिवार को अपने साथ
त्योहार मनाने के लिए अपने घर पर आमंत्रित किया था। आमिर ने न केवल अपने घर आने का
न्योता दिया बल्कि सबके साथ मिलकर खूब मस्ती भी की और बैसाखी को खुलकर एन्जॉय
किया। इन खास पलों की वीडियोज और फोटोज को रूही ने अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर
किया है।
वीडियो में आमिर को रूही और उनके परिवार के साथ खूब मस्ती करते हुए देख सकते है। इस बीच सभी ने साथ मिलकर खाना खाया, बहुत सारी वार्ता भी की है, मस्ती की और फिर आमिर ने रूही के साथ ढोल जगीरों का गाने पर जमकर भांगड़ा भी किया है।
फोटोज शेयर करते हुए रूही ने कैप्शन में लिखा- 'बैसाखी 2022 का जश्न आमिर
खान सर के साथ मनाया। मुझे समझ नहीं आ रहा कि इस एहसास को किन शब्दों में बयां
करूं। आमिर खान बहुत ही नर्म दिल के इंसान हैं।'
आमिर के वर्कफ्रंट
की बात करें तो वो जल्द ही फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म
में उनके साथ करीना कपूर खान लीड रोल में हैं। हालांकि इस फिल्म की चर्चा पिछले
काफी वक्त से हो रही है। इस फिल्म में आमिर एक सिख की भूमिका में नजर आने वाले
हैं।