BREAKING NEWS

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह चुनावी राज्य कर्नाटक में रविवार को कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा◾कर्नाटक विधानसभा चुनाव : कांग्रेस ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, सिद्धरमैया और शिवकुमार के नाम शामिल◾MP : कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में शाह ने कांग्रेस की खिंचाई की◾अरुणाचल पहुंचे जी20 प्रतिनिधि, रविवार को जा सकते हैं तवांग◾राजनीति में उन लोगों की आवाज बनने के लिए आया हूं जो अपनी आवाज नहीं उठा सकते : वरुण गांधी◾TMC ने प्रवक्ताओं की नयी सूची जारी की◾सावरकर पर संग्राम: राहुल गांधी की टिप्पणी पर CM शिंदे का कटाक्ष, बोले- कांग्रेस नेता खुद को क्या समझते हैं?◾‘कर्नाटक में डबल इंजन सरकार की वापसी तय’... दावणगेरे में बोले प्रधानमंत्री मोदी◾सोशल मीडिया दिशानिर्देश सरकारी कर्मचारियों को जम्मू-कश्मीर प्रशासन की खुली धमकी: महबूबा मुफ्ती ◾सोशल मीडिया दिशानिर्देश सरकारी कर्मचारियों को जम्मू-कश्मीर प्रशासन की खुली धमकी: महबूबा मुफ्ती ◾राहुल और तेजस्वी के समर्थन में उतरे ललन सिंह, BJP पर भड़के; बोले- देश में इमरजेंसी जैसे हालात◾PM Modi ने कहा - 'भारत हर एक व्यक्ति के प्रयासों से 'विकसित' टैग हासिल करेगा'◾Jammu Kashmir: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का ऐलान, केंद्रशासित प्रदेश में अगले साल से चलेगी वंदे भारत ट्रेन◾राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने के बाद कांग्रेस से दूर क्यों है नीतीश कुमार ◾दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, संदीप बड़वासनिया गैंग के तीन सदस्य उत्तम नगर से गिरफ्तार◾महाराष्ट्र : BJP ने OBC का 'अपमान' करने के लिए राहुल गांधी का किया विरोध प्रदर्शन◾Tornado in Punjab: पंजाब के फाजिल्का में बवंडर से 12 लोग घायल, 30 घर क्षतिग्रस्त◾ राहुल गांधी पर भड़के केंद्रीय मंत्री रविशंकर,कहा राहुल पर मानहानि के 60 मामले चल रहे हैं◾तोशखाना मामले में इमरान खान को मिली राहत, लाहौर हाइकोर्ट ने दी जमानत◾तोशखाना मामले में इमरान खान को मिली राहत, लाहौर हाइकोर्ट ने दी जमानत◾

अभिनव शुक्ला के कजिन की बेहरमी से हुई पिटाई फिर नग्न अवस्था में मरने को छोड़ा, एक्टर के ट्वीट से जागी पुलिस

बिग बॉस फेम एक्टर अभिनव शुक्ला अपने एक ट्वीट को लेकर सुर्खियों में आ गए है। दरअसल, उन्होंने बताया है कि उनके कजिन की बुरी तरह पिटाई की गई जिसके बाद वह पैरालाइज्ड हो गए हैं। वह 30 दिन तक अस्पताल के आईसीयू में भर्ती थे। अभिनव शुक्ला के रिश्तेदार पर हुए हमले के बावजूद पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया। अभिनव ने जब इस मामले में डीजीपी (DGP) और पंजाब पुलिस को ट्वीट किया तो पुलिस तुरंत हरकत में आ गई। एक माह पुराने मामले में अब केस दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की गई है।

अभिनव ने अपना दर्द बयां करते हुए ट्विटर पर लिखा, 'मेरे कज़न काे बेहोशी की हालत में बेरहमी से पीटा, नग्न अवस्था में मरने के लिए छोड़ दिया गया था, किसी तरह वो बच गया। वह 30 दिन आइसीयू में रहे। अब उन्हें लकवा मार गया है। इतना सब कुछ होने के बाद हम एफआइआर दर्ज करने की भीख मांग रहे हैं।' इसके साथ उन्होंने अपने कजिन की फोटो भी शेयर की है। 

ऐसी हालत के बावजूद पुलिस ने ध्यान नहीं दिया और उन्हें मामला दर्ज कराने के लिए धक्के खाने पड़े। लेकिन अब उनके ट्वीट पर पंजाब पुलिस ने अपना जवाब भी लिखा, 'सर, आपकी शिकायत के बाद संबंधित मामला गुरदासपुर पुलिस स्टेशन रेफर कर दिया गया है, ताकि तत्काल जरूरी कदम उठाया जा सके।'

आपको बता दे, अभिनव ने कजिन की जो फोटो शेयर की है उसमें वह अस्पताल के बेड पर नजर आ रहे हैं और उनका इलाज चल रहा है। वही अब लुधियाना में रहने वाले अभिनव शुक्ला के पिता डा. केके शुक्ला ने बताया कि ट्वीट के बाद पुलिस ने उनके रिश्तेदार पर हुए हमले के मामले में केस दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि महेश शर्मा पठानकोट के गांव फंगतौली में शादी में गया था। वहां एक युवक ने उसे बुरी तरह पीट दिया था। इसके बाद इस मामले ने खासा तूल पकड़ा था।