बिग बॉस 14 में इस वक़्त एक नया तड़का लगा है। घर में अब खुशियों का माहौल है। सभी कंटेस्टेंट्स के सपोर्टर्स घर में एंट्री ले चुके है। वही बिग बॉस 14 की एक्स- कंटेस्टेंट जैस्मीन भसीन भी शो में दुबारा नजर आ रही हैं। वो अली की कनेक्शन बनकर घर में वापस आई है। इस बीच बिग बॉस 14 के घर में एंट्री लेती ही मशहूर गायक और एक्टर अमित टंडन ने जैस्मीन भसीन को क्रिटिसाइज़ किया है।
उन्होंने जैस्मीन को एक नकारात्मक व्यक्तित्व वाला इंसान कहा है। साथ ही अमित टंडन ने ये भी कहा कि वो असल जिंदगी में किसी नागिन से कम नहीं हैं। बता दे , अमित टंडन ने जैस्मीन भसीन के लिए ये बात ट्विटर के जरिए कही है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि पहले उन्हें लगा कि उन्होंने जैस्मीन को शुरुआत में बहुत कठोर समझा लिया था, लेकिन शो में उनकी नई हरकतों को देखने के बाद वो अब पूरी तरह से सुनिश्चित हो गए है।
अमित टंडन ने अपने ट्वीट में लिखा, 'कल मुझे ऐसा लगा जैसे मैं जैस्मिन को लेकर पहले से ही अनुमान लगा रहा था और शायद ये सिर्फ थोड़ी देर के लिए था, लेकिन आज के एपिसोड को देखने के बाद मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि वो नेगेटिविटी से भरी हुई है और उन्होंने पूरे एपिसोड में दूसरों के बारे में बकवास किया था। 'रियल लाइफ नागिन !'
सोशल मीडिया पर जैस्मीन भसीन के लिए अमित टंडन का ये ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है। एक्टर के फैंस उनके ट्वीट को खूब पसंद कर रहे हैं। साथ ही कमेंट करके अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं। अमित टंडन के ट्वीट पर जैस्मीन भसीन के फैंस और बिग बॉस 14 की ऑडियंस भी अपनी राय दे रहे हैं।