बॉलीवुड में इन दिनों शोक की लहर दौड़ पड़ी हैं। आए दिन किसी ने किसी के मौत की खबर सुनने को मिल रही हैं। ऐसे में इंडस्ट्री से अब एक कर दिल दहला देनी वाली खबर सामने आ रही हैं। लोकप्रिय अभिनेता नितेश पांडे का निधन हो गया है। मंगलवार, 23 मई को नितेश को दिल का दौरा आया, जब उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली। बता दे की नितेश ने 51 साल की उम्र में ही इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह गए।
बता दे की नितेश को हाल ही में रूपाली गांगुली की अनुपमा में देखा गया था। राइटर सिद्धार्थ नागर ने इस खबर की पुष्टि की। उन्होंने पहले फेसबुक पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ये खबर सच है। वह किसी इवेंट से लौट रहे थे तभी उनको नितीश पांडे के गुजरने की खबर मिली थी। उन्होंने बताया कि नितीश शूटिंग के लिए इगतपुर गए थे। वहां रात के करीब 1:30 बजे उनको कार्डियक अरेस्ट आया। हालांकि उनको अभी ज्यादा जानकारी नहीं है कि शव को कब लाया जाएगा और अंतिम संस्कार कब होगा।
बता दे की नितेश ने छोटे परदे के साथ-साथ बॉलीवुड में भी कई फिल्मों में अपनी अहम भूमिका निभा चुके हैं। जहां एक्टर ने बॉलीवुड के फेमस खान सलमान खान और शाहरुख खान के साथ भी काम कर चुके हैं। जहां एक्टर ने ओम शांति ओम में शाहरुख खान के सहायक की भूमिका निभाने के लिए जाने जाते हैं।उनका खुद का एक प्रोडक्शन हाउस भी है जिसका नाम ड्रीम कैसल प्रोडक्शंस है, जो रेडियो शो का निर्माण करता है।
बता दें, नितेश कई टीवी शोज और फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने 1990 में थिएटर के साथ अपने करियर की शुरुआत की। 1995 में उन्हें अपना पहला अभिनय ब्रेक तेजस नामक शो में मिला, जिसमें उन्होंने एक जासूस की भूमिका निभाई।
इसके बाद उन्होंने मंजिलें अपनी अपना, अस्तित्व... एक प्रेम कहानी, साया, जस्टजू, दुर्गेश नंदिनी और अनुपमा जैसे शो में काम किया। फिल्मों में वो ओम शांति ओम, दबंग 2, बधाई दो और खोसला का घोसला का हिस्सा रहे।