BREAKING NEWS

पीएम ने सेमीकंडक्टर कंपनी एनएक्सपी के सीईओ से मुलाकात की और कंपनी की स्थिति में संभावित बदलाव पर चर्चा की◾नफ्तारी भाषण पर SC के फैसले के बाद बोलें सिब्बल, 'कुछ लोगों की राजनीति सिर्फ नफरत पर आधारित है'◾कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली सरकार करेगी समीक्षा बैठक◾गुरुग्राम : Finance Company के कर्मचारी ने कुर्सी को लेकर हुए विवाद के बाद अपने Colleague को मारी गोली ◾राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री मोदी ने रामनवमी की दीं शुभकामनाएं ◾PM मोदी ने क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी श्यामजी कृष्ण वर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की◾तीन अद्भुत बड़े संयोग: राम नवमी पर इन 3 लोगों की चमकने वाली है किस्मत◾CBI ने BSF के तीन चिकित्सा अधिकारियों के खिलाफ दर्ज की FIR ◾आज का राशिफल (30 मार्च 2023)◾पाकिस्तान में भुखमरी जैसे हालात: मुफ्त आटा लेना के प्रयास में 11 लोगों की मौत, 60 घायल◾AAP को तत्काल राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दें, संजय सिंह की EC से मांग◾अखिलेश यादव बोले- किसानों को अपमानित और प्रताड़ित कर रही है भाजपा सरकार◾National Anthem Disrespect Case: ममता बनर्जी की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने पुलिस को दिए जांच के निर्देश◾हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, फसल बीमा न कराने वाले किसानों को भी मिलेगा हर्जाना ◾30 मार्च को उत्तराखंड का दौरा करेंगे गृहमंत्री अमित शाह, इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल ◾CM केजरावाल ने कहा- PM मोदी जब प्रधानमंत्री नहीं रहेंगे तब पूरा देश होगा भष्ट्राचार मुक्त◾राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा- स्वस्थ लोकतंत्र के लिए सही जानकारी आक्सीजन के समान◾कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. शमा मोहम्मद ने केंद्र पर बोला हमला, कहा- मोदी ने 'परम मित्र' अडानी को बचाने के लिए लोकतंत्र को पहुंचाया नुकसान ◾कुरान जलाने पर हुआ हंगामा, इस्लामिक देशों में दिखा गुस्सा, जानिए पूरा मामला ◾‘जिस क्षण राजनीति और धर्म...’ , हेट स्पीच पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कही ये बड़ी बात ◾

Urmila Matondkar भारत जोड़ो यात्रा के सपोर्ट में पहुंची कश्मीर, Rahul Gandhi संग कदम से कदम मिलती आईं नजर

उर्मिला मातोंडकर फिल्मी दुनिया से तालुख रखने के साथ साथ  राजनीती में भी नजर आती है। फिल्म कलयुग से उन्होंने अपने फिल्मी जगत की शरुवात की और साल 2016 में कश्मीर के मॉडल और व्यापारी से शादी की। बॉलीवुड अभिनेत्री और नेता उर्मिला मातोंडकर हाल ही में राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुई, सोशल मीडिया पर उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा में शामिल सोने से पहले एक वीडियो भी शेयर किया था। इस वीडियो में उन्होंने कैप्शन दिया कि वह राजनीति से जायदा सामाजिक महत्व रहती है।

उर्मिला ने यात्रा में शामिल होने से पहले जो वीडियो शेयर किया उसमे उन्होंने कहा कि इस सर्द ठण्ड में वह सभी को जम्मू से सम्बोधित कर रही है और अब से थोड़ी देर बाद वह राहुल गाँधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगी, इस यात्रा की मदद से भारतीय एकता को बढ़ाया जाएगा। हमे इसे आगे बढ़ाने में राहुल गाँधी की मदद करनी चाहिए। 

जानकारी के मुताबिक उर्मिला जिस भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गाँधी का समर्थन दे रही है उसके लिए राहुल गाँधी से यात्रा के चलते लदाख से आये कांग्रेस सदस्यों ने राहुल गाँधी और उर्मिला से मुलाकात की और लदाख के मुद्दों पर चर्चा की। कांग्रेस के शेड्यूल के चलते 25 जनवरी की सुबह उनकी यात्रा सुबह 8बजे मैत्रा रामबन से शरू होकर खोब्राग में रुकेगी और दोपहर 2 बजे हरपुर बनिहाल के लिए रवाना होगी।

उर्मिला और राहुल गाँधी की सुरक्षा की बात करे तो करीब सुबह 8 बजे से सेना तैनात थी। राहुल गाँधी के पहुंचने के बाद कार्यकर्ताओं और उर्मिला ने राहुल गांधी का स्वागत किआ और यात्रा शरू की। क्रीम कलर के ट्रेडिशनल और कश्मरी टोपी पहने उर्मिला राहुल गाँधी के साथ मार्च में कदम से कदम मिलती नजर आई। वही सोशल मीडिया पर मार्च के दौरान बातचीत करते उनका फोटो वायरल हो रहा है।