बॉलीवुड के एक दिग्गज एक्टर के निधन की खबर अब सामने आई है। इस खबर के बाहर आते ही सिनेमा जगत में दुख की लहर दौड़ पड़ी है। दरअसल, अब एक्टर समीर खाखर के निधन की बुरी खबर सामने आई है। समीर खाखर टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री का जाना-माना नाम थे। उन्होंने कई सुपरहिट शोज में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया है, वहीं इनका जादू सलमान खान की फिल्म 'जय हो' में भी देखने को मिला था।
लेकिन अब खबर आई है कि 70 साल कि उम्र में एक्टर ने अपनी आखिरी सांस ली। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, एक्टर सांस की तकलीफ और कई मेडिकल समस्याओं से पीड़ित थे। जिसके चलते कल दोपहर में उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी। जिसके बाद उन्हें बोरीवली के 'एम एम' अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां वो जिंदगी से जंग हार गए।
आपको बता दें, समीर खाखर ने छोटे-छोटे किरदारों से ही दर्शकों का दिल जीत लिया था। दूरदर्शन के पॉपुलर शो 'नुक्कड़' में खोपड़ी का किरदार निभाकर उन्होंने घर-घर में अपनी पहचान बनाई थी। लेकिन एक वक्त के बाद एक्टर एंटरटेनमेंट की इस दुनिया को अलविदा कहकर अमेरिका शिफ्ट हो गए थे। हालांकि उन्होंने बाद में एक बार फिर फिल्मों और शोज में वापसी की।
उन्होंने अमेरिका से लौटकर अदालत और संजीवनी जैसे टीवी शोज में काम किया। इसके अलावा वो फेमस वेब सीरीज़ सनफ्लॉवर में भी नज़र आए थे। इसके अलावा साल 2020 में आई नवाज़ुद्दीन सिद्दिकी की फिल्म सीरियस मैन में भी एक्टर दिखाई दिए थे।
ऐसे में एक्टर के जाने से अब उनके फैंस और चाहने वाली काफी दुखी है। सोशल मीडिया पर लोग लगातार एक्टर समीर खाखर को श्रद्धांजलि दे रहे हैं और अपनी भावनाएं जाहिर कर रहे हैं। इस खबर ने सभी का दिल तोड़कर रख दिया है।