BREAKING NEWS

सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी सीबीआई के हीरक जयंती समारोह का करेंगे उद्घाटन◾पाकिस्तान में मंहगाई से बेहाल जनता, मार्च में दर्ज की गई सबसे ज्यादा महंगाई◾दिल्ली में कोरोना का अलर्ट, स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग◾अनुराग ठाकुर ने TMC पर साधा निशाना, कहा- 'क्या हिंदुस्तान में अब ये होगा कि हम कहीं जलूस निकाल सकते हैं और कहीं नहीं'◾'मोदी सरनेम' मामले में 2 साल की सज़ा वाले CJM Court के फैसले को चुनौती देंगे राहुल गांधी ◾PM मोदी ने भारतीय क्रिकेटर सलीम दुर्रानी के निधन पर जताया शोक ◾ यूपी के रायबरेली में कांशीराम की मूर्ति का अनावरण करेंगे अखिलेश यादव ◾शिवपाल यादव ने राम राज्य को लेकर कही बड़ी बात, समाजवाद के बिना राम राज्य की कल्पना बेमानी ◾राजधानी में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, वायरस के 416 नए मामले, 14 फीसदी से ज्यादा हुई पॉजिटिविटी रेट◾अमित शाह बिहार में आज भरेंगे हुंकार, नवादा जिले में जनता को करेंगे संबोधित◾PM मोदी ने कांग्रेस सहित विपक्षी दलों पर साधा निशाना, कहा- 'मुझे मारने के लिए सुपारी दे रखी है'◾आज देश में इतिहास की सबसे नाकारा सरकार, महंगाई के लिए जिम्मेदार : राहुल गांधी◾शाह बिहार पहुंचे, सासाराम का दौरा रद्द होने को लेकर भाजपा और जदयू के बीच आरोप-प्रत्यारोप◾जब पीएम मोदी ने 'मन की बात' में कश्मीर के कमल के तने का किया जिक्र ◾IPL 2023 : मेयर्स का अर्धशतक, वेड का धमाल, लखनऊ सुपर जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 50 रन से हराया ◾अमेरिका के ‘मिडवेस्ट’ और ‘साउथ’ में बवंडर ने मचाई तबाही, 18 लोगों की मौत◾IPL 2023 : पंजाब किंग्स ने वर्षा बाधित मुकाबले में कोलकाता नाईट राइडर्स को 7 रन से हराया ◾हावड़ा के काजीपाड़ा में स्थिति शांतिपूर्ण; सीआईडी ने झड़पों की जांच शुरू की◾''सावरकर के बलिदान की अनदेखी नहीं कर सकते, पर आज देश के समक्ष अधिक ज्वलंत मुद्दे''◾राजनीति का अखाड़ा बना संभाजीनगर: रविवार को MVA करेगी रैली, BJP निकालेगी सावरकर गौरव यात्रा◾

गंगूबाई में काम करके खुश है एक्टर शांतनु माहेश्वरी, कहा 'अब बॉलीवुड में लोग जानने लगे है'

टीवी एक्टर से बॉलीवुड एक्टर बनने की रह में एक newcomer  को बहुत सी मुश्किलें और रिजेक्शन का सामना करना पड़ता है। फिल्मो में काम करने के लिए ऑडिशन देना और फिर ऑडिशंस में रिजेक्ट हो जाना हर स्ट्रग्ग्लिंग एक्टर की यही कहानी है।  बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख़ खान को कोन नहीं जानता है।  लेकिन एक वक़्त था जब शाहरुख़ खान टीवी में काम करते थे और अपने फिल्मी ब्रेक से पहले कई ऑडिशंस में रिजेक्ट भी हुए है। 

शांतनु माहेश्वरी भी उन एक्टर्स में से है जिन्होंने बहुत ही छोटी सी उम्र में ही सिनेमा को अपना पैशन बना लिया और निकल पड़े अपने सपनो को पूरा करने के मिशन पर।  शांतनु ने एक डांसर के तौर पर छोटे परदे पर कदम रखा था।  उन्होंने ज़ी टीवी की पॉपुलर शो डांस इंडिया डांस के एक सीजन में उन्होंने पार्टिसिपेट किया था। 

शो तो वो नहीं जीत पाए थे लेकिन उसके बाद उन्हें काफी पॉपुलैरिटी मिल गयी थी। उसके बाद उन्हें चैनल V के डांस ड्रामा दिल दोस्ती डांस में एक्टर के तौर पर काम करना शुरू किया।  दिल दोस्ती डांस में उन्हें लोगो ने खूब पसंद किया और उनके किरदार 'स्वयम शिखवात' को दर्शक आज भी पसंद करते है।  इस शो के बाद शांतनु को खूब वाह वाही मिली और उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। 

अपने बॉलीवुड डेब्यू में भी उन्होंने कमाल कर दिया। संजय लीला भंसाली की मच अवेटेड फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' से शांतनु ने बॉलीवुड में कदम रखा।  इस फिल्म में उन्होंने आलिया के साथ काम किया और उनके काम को काफी सराहा भी गया।  फिल्म के बारे में शांतनु कहते है कि उन्हें कभी नहीं लगता था की वह ऐसी कोई बड़ी फिल्म कर पाएंगे। 

इससे पहले उन्होंने कई वेब सीरीज और फिल्मो के लिए ऑडिशन दिए है लेकिन सब में रिजेक्शन ही मिला लेकिन वह  खुश भी है की उन फिल्मो में काम नहीं किया क्यूंकि वो करते तो गंगूबाई नहीं कर पते और संजय सर के साथ काम करने का मौका नहीं मिलता। शांतनु ने ये भी बताया की उन्हें अब बॉलीवुड में लोग जानने लगे है और मेरे काम की वजह से मुझे कास्ट करने को तैयार है। 

आपको बता दे शांतनु माहेश्वरी डांसर और कोरियोग्राफर भी है। वह झलक दिखला जा जैसे और भी कई डांसिंग शोज में काम कर चुके है।