टीवी सीरियल अभिनेत्री पूजा बनर्जी के घर बीते दिन बेबी शॉवर पार्टी रखी गई। इस बेबी शॉवर पार्टी में अदाकारा पूजा बनर्जी को बेस्ट विशेज देने कई टीवी स्टार्स पहुंचे। इस दौरान कुमकुम भाग्य फेम अदाकारा पूजा बनर्जी ने बेहद प्यारा रेड कलर का गाउन पहना था। ये तस्वीरें इस वक्त तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
अदाकारा पूजा बनर्जी की गोद भराई की रस्म में उनकी ऑन स्क्रीन मां शुभावी चौकसी भी पहुंची थीं। अदाकारा शुभावी चौकसी टीवी सीरियल कसौटी जिदंगी के 2 में अदाकारा पूजा बनर्जी की ऑन स्क्रीन मां बनी थीं।
अदाकारा पूजा बनर्जी की इस खुशी में कई दोस्तों ने हिस्सा लिया। ये सभी अदाकारा को बेस्ट विशेज देते दिखे। अपनी गोद भराई की रस्म में अदाकारा पूजा बनर्जी ने करीबी दोस्तों के साथ जमकर मस्ती की।
पूजा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर दो तस्वीरें शेयर की है जिसमें से दोनों ही तस्वीरों में पूजा अपने मेंहदी लगे हाथ दिखा रहीं हैं। उनके हाथ पर लगीं मेंहदी बहुत ही खूबसूरत लग रहीं हैं। इस पोस्ट के साथ एक्ट्रेस ने लिखा, "और इसकी शुरुआत हो गई!! #बेबीशॉवरसागा....... सेजवाल जूनियर जल्द ही आ रहा है। #बेबीपू...।"
पूजा के इस पोस्ट पर फैंस और फॉलोवर्स उन्हें उनके आने वाले बेबी के लिए बधाइयाँ दे रहें हैं। वहीं साथ ही एक्ट्रेस के दोस्त भी उनपर अपना प्यार लुटा रहें हैं।
कुमकुम भाग्य फेम एक्ट्रेस बहुत जल्द मां बनने वाली हैं, इस गुड न्यूज को उन्होंने खुद हाल ही में अपने चाहने वालों के साथ शेयर किया था। पूजा ने बताया था कि वे मार्च 2022 में अपने फर्स्ट बेबी को जन्म देंगी।