BREAKING NEWS

विपक्ष लोकसभा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में◾'माफिया अतीक को पहली बार किसी मामले में हुई सजा', जानिए ! कौन-कौन सी लगाई गई है धाराएं ◾प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष की एकता पर निशाना साधा◾कांग्रेस की धुरी है गांधी परिवार, पार्टी को एकजुट रखती है : मुख्यमंत्री गहलोत◾महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, सत्तारूढ़ गठबंधन के अन्य नेताओं ने सोशल मीडिया पर सावरकर की लगाई तस्वीर ◾दिल्ली विधानसभा में मुख्यमंत्री केजरीवाल ने प्रधानमंत्री पर साधा निशाना, भाजपा ने केजरीवाल पर बोला हमला◾जी20 की बैठक के लिए विदेशी मेहमान पहुंचे रामनगर ◾कांग्रेस एकजुटता के प्रयासों को आगे बढ़ाने के लिए अप्रैल में शीर्ष विपक्षी नेताओं की बुलाएगी बैठक ◾Social Media पर सामने आये CCTV फुटेज में बिना पगड़ी के दिखा अमृतपाल सिंह◾जामिया नगर हिंसा मामला : दिल्ली उच्च न्यायालय ने इमाम, 10 अन्य को आरोपमुक्त करने के आदेश को आंशिक रूप से किया रद्द ◾नगालैंड विधानसभा ने मई में शहरी स्थानीय निकाय चुनाव नहीं कराने का प्रस्ताव किया पारित ◾‘बीजेपी ने 7 साल में कांग्रेस के 75 साल बराबर लूटा’ ... दिल्ली विधानसभा में बोले केजरीवाल◾Noida की सोसायटी में नमाज को लेकर विवाद, मौके पर पुलिस फोर्स तैनात ◾उत्तर प्रदेश को मिलेगा चौथा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, इस शहर में होगा निर्माण ◾‘सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिए हेट स्पीच का त्याग मौलिक जरूरत’, सुप्रीम कोर्ट की अहम टिप्पणी◾राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बोलीं- गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर ने भारत की परिकल्पना ज्ञान के प्रमुख स्रोत के तौर पर की थी◾UP News: फतेहपुर में श्रद्धालुओं से भरा वाहन सड़क किनारे खड़े कंटेनर से टकराया, 3 की मौत◾‘PM कम पढ़े-लिखे... चीजों को ठीक से नहीं समझते’, CM केजरीवाल के फिर बिगड़े बोल ◾ क्या राहुल गांधी कांग्रेस के षडयंत्र का शिकार हुए? अनुराग ठाकुर ने पूछा सवाल ◾‘वीडी सावरकर का अपमान बर्दाश्त नहीं होता तो MVA छोड़ क्यों नहीं देते’, बावनकुले की ठाकरे को चुनौती ◾

आशिक से धोखा मिलने पर इस कदर टूटी Adaa Khan, सुसाइड तक करने तक को हो गयी थी मजबूर

टीवी एक्ट्रेस और खूबसूरत अभिनेत्री की ज़िन्दगी रोलर कोस्टर की तरह रही है। आज वह बेशक सक्सेसफुल महिला है पर एक समय अदा कि ज़िन्दगी में ऐसा आया जब उन्हें  सुसाइड तक करने का मन कर रहा था। घर में माँ का साया तक नहीं था। अभिनेत्री अदा हाँ को हर कोई जनता है अपनी अदाओ का जादू बखेर उन्होंने टीवी जगत में बेहद नाम कमाया है, और तो और जिन शोज में अदा खान ने काम किये है वो पॉपुलर रहे है।   

अदा खान की रियल लाइफ में ऐसा तूफान आया जो उनको अँधेरे में छोड़ गया और वो बिल्कुल अकेली पड़ गई। उस वक़्त उनके पास कोई ऐसा एक शख्स तक नहीं था जो उनकी सबसे बड़ी ताकत बनता और वह उस अकेलेपन से अकेले जुंझ रही थी। अदा खान को प्यार में धोखा मिला था वह पारिवारिक और निजी जिंदगी के दुःख से इस कदर जूझ रही थी कि उन्होंने अपने आपको ख़त्म तक करने का सोच लिया था।हाल ही में एक बातचीत के दौरान अदा खान ने अपनी ज़िन्दगी के सबसे बुरे फेज के बारे में बात की। अदा खान ने कहा जब आप चार साल किसी रिलेशनशिप को देते है और वो इंसान आपको पूरी तरह जानने के बाद धोखा दे और आप उसको बार बार मौका दे रहे हो।  ऐसा करते हुए मुझे 6 साल हो गए। एक रिलेशनशिप में एक इंसान काफी कुछ करता है दुसरे इंसान के लिए और मैंने भी किया पर 'अब मुझे अपनी ज़िन्दगी में प्यार नहीं चाहिए', अदा खान ने बतया यह उस वक़्त की बात है जब उनकी माँ का निधन हुआ और वो पूरी तरह अकेली पड गयी थी। 

अदा खान कहती है मैंने अपनी माँ को खो दिया था- उस समय आपको उस एक शख्स की बेहद जरुरत होती है जो आपके दिल के पास होता है पर अगर वही शख्स इस तरह की चीजे करता जिससे आपका मन दुखे तब आपको कुछ समझ नहीं आता ना चाहते हुए भी आपका ऐसी सिचुएशन से डील करना मुश्किल होता है, ऐसा ही कुछ मेरे साथ भी हुआ जिसके चलते मुझे न चाहते हुए भी सुसाइड के बारे सोचना पड़ा।