पॉपुलर एक्टर और मॉडल आदित्य सिंह राजपूत के निधन की खबर हाल ही में सामने आई थी। आदित्य की अचानक हुई मौत से सभी सदमे में हैं। इस खबर पर किसी के लिए भी विश्वास कर पाना आसान नहीं था लेकिन हकीकत यही है कि अब आदित्य सिंह राजपूत हमारे बीच नहीं रहे। सोमवार को उनके घर के बाथरूम में उनकी लाश संदिग्ध हालत में मिली थी।
जिसके बाद आदित्य की मौत को लेकर कई तरह की बातें सामने आईं। वहीं, मुंबई पुलिस के मुताबिक आदित्य सिंह राजपूत की पिछले कुछ दिनों से तबीयत ठीक नहीं थी। उनके निधन की वजह जानने के लिए पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही थी। हालांकि, अब एक्टर का पोस्टमॉर्टम हो गया है।
सामने आई जानकारी के मुताबिक, आदित्य सिंह राजपूत का पोस्टमॉर्टम हो चुका है। वहीं, डॉक्टरों ने उनकी मौत की वजह का अभी खुलासा नहीं किया है और रिपोर्ट रिजर्व में रखी है। वहीं एक्टर के विसरा का सैंपल फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है।
इतना ही नहीं जांच के दौरान पुलिस को एक्टर के घर से कुछ दवाएं भी मिली हैं, जिन्हें पुलिस ने जांच के लिए अपने कब्जे में ले लिया है। आपको बता दें कि सोमवार को आदित्य अपने अपार्टमेंट के बाथरूम में पड़े मिले थे। एक्टर के घर पर काम करने वाले लोगों ने जब उन्हें ज़मीन पर पड़े देखा तो उन्होंने बिल्डिंग के सिक्योरिटी गार्ड को इन्फॉर्म किया, जिसके बाद उन्हें नज़दीक के अस्पताल ले जाया गया।
मगर हॉस्पिटल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। आपको याद दिला दें, आदित्य राजपूत ने रियलिटी शो 'स्प्लिट्सविला' में हिस्सा लिया था और 'मैंने गांधी को नहीं मारा' जैसी फिल्मों में भी काम किया था।