BREAKING NEWS

'मोदी सरनेम' मामले में 2 साल की सज़ा वाले CJM Court के फैसले को चुनौती देंगे राहुल गांधी ◾PM मोदी ने भारतीय क्रिकेटर सलीम दुर्रानी के निधन पर जताया शोक ◾ यूपी के रायबरेली में कांशीराम की मूर्ति का अनावरण करेंगे अखिलेश यादव ◾शिवपाल यादव ने राम राज्य को लेकर कही बड़ी बात, समाजवाद के बिना राम राज्य की कल्पना बेमानी ◾राजधानी में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, वायरस के 416 नए मामले, 14 फीसदी से ज्यादा हुई पॉजिटिविटी रेट◾अमित शाह बिहार में आज भरेंगे हुंकार, नवादा जिले में जनता को करेंगे संबोधित◾PM मोदी ने कांग्रेस सहित विपक्षी दलों पर साधा निशाना, कहा- 'मुझे मारने के लिए सुपारी दे रखी है'◾आज देश में इतिहास की सबसे नाकारा सरकार, महंगाई के लिए जिम्मेदार : राहुल गांधी◾शाह बिहार पहुंचे, सासाराम का दौरा रद्द होने को लेकर भाजपा और जदयू के बीच आरोप-प्रत्यारोप◾जब पीएम मोदी ने 'मन की बात' में कश्मीर के कमल के तने का किया जिक्र ◾IPL 2023 : मेयर्स का अर्धशतक, वेड का धमाल, लखनऊ सुपर जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 50 रन से हराया ◾अमेरिका के ‘मिडवेस्ट’ और ‘साउथ’ में बवंडर ने मचाई तबाही, 18 लोगों की मौत◾IPL 2023 : पंजाब किंग्स ने वर्षा बाधित मुकाबले में कोलकाता नाईट राइडर्स को 7 रन से हराया ◾हावड़ा के काजीपाड़ा में स्थिति शांतिपूर्ण; सीआईडी ने झड़पों की जांच शुरू की◾''सावरकर के बलिदान की अनदेखी नहीं कर सकते, पर आज देश के समक्ष अधिक ज्वलंत मुद्दे''◾राजनीति का अखाड़ा बना संभाजीनगर: रविवार को MVA करेगी रैली, BJP निकालेगी सावरकर गौरव यात्रा◾भारतीय प्रणाली मजबूत, विदेशी निवेशकों को देती है भरोसा: निर्मला सीतारमण◾गुजरात कांग्रेस 300 से ज्यादा सम्मेलनों का करेगी आयोजन, राहुल गांधी को भी भेजा गया निमंत्रण ◾पीएम की डिग्री को लेकर BJP-AAP में तकरार: सुधांशु त्रिवेदी बोले- मानसिक संतुलन खो चुके हैं केजरीवाल◾Delhi: होटल में मिला युवक का शव, हत्या का केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस◾

5 साल बाद ब्रह्मास्त्र की रिलीज़ डेट आते ही फैंस ने किया फिल्म को ट्रोल, फिल्म को मिल रहे ऐसे रिस्पांस

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर स्टारर फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग आखिरकार खत्म हो ही गई। चार साल से इस फिल्म पर काम कर रहे निर्देशक अयान मुखर्जी ने कुछ ही समय पहले घोषणा की है कि 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग का रैप हो गया है। वही हाल ही में पूरी टीम तीन दिनों के लिए वाराणसी में मौजूद थी, जहां फिल्म के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग को भी किया गया।



डायरेक्टर ने की फिल्म की रिलीज़ डेट का ऐलान 

चार साल से इस फिल्म पर काम कर रहे निर्देशक अयान मुखर्जी ने अपने इंस्टाग्राम पर दो फोटो शेयर किया और लिखा- आखिरकार फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है। ब्रह्मास्त्र का पहला शॉर्ट लेने के 5 साल बाद, हमने आखिरकार अपना आखिरी सीन फिल्माया। बिल्कुल अविश्वसनीय, चुनौतीपूर्ण, जीवनभर की यादगार यात्रा। वही उन्होंने आगे लिखा- भाग्य का कुछ हाथ कि हमने वाराणसी में शूटिंग पूरी की-काशी विश्वनाथ मंदिर में, जो हमें पवित्रता का माहौल देता है...  वही उन्होंने अपने पोस्ट में फिल्म की रिलीज़ डेट का भी ऐलान  कर दिया...वही उन्होंने लिखा की फिल्म इसी साल 9 सितंबर को रिलीज होगी।

आलिया भट्ट ने कही ये बात

फिल्म की शूटिंग पूरी होने की खुशी में आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज और एक वीडियो शेयर किया है। वही कैप्शन में आलिया ने लिखा है की - हमने 2018 में इस फिल्म की शूटिंग शुरू की थी और अब ब्रह्मास्त्र पार्ट 1 की शूटिंग पूरी हो गई है। और मैं कब से ये कहना चाहती थी की।  IT'S  A WRAP!!!!!!!!  मिलते हैं सिनेमाघरों में- इसी साल  09 सितम्बर को।  वही कोरोना के कारण इस फिल्म की शूटिंग में लम्बा समय लगा हैं।  वही फिल्म की स्टोरी की बात करे तो फिल्म सुपरपावर बेस्ड हैं।  रणवीर को फिल्म में सुपरपावर से लैस एक शख्स की भूमिका में देख सकते हैं।  वही यह मूवी आलिया की रणवीर की पहली मूवी होगी..आलिया और रणवीर के साथ फिल्म में फिल्म में अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय भी लीड रोल प्ले करते हुए  नजर आएंगे... 

फैंस ने किया फिल्म को जमकर ट्रोल 

वही फिल्म की रिलीज़ डेट की अनाउंसमेंट के बाद फैंस सोशल मीडिया पर दीवाने हो गए और फिल्म के लिए अपना एक्ससाइटमेंट शेयर कर रहे हैं ।वही कुछ यूजर ने तो  ने फिल्म  का मजाक तक भी उड़ाया जा रहा हैं।  क्योंकि फिल्म की शूटिंग काफी लंबे समय तक चली हैं ।वही एक सोशल मीडिया यूजर ने मजाक में ट्वीट किया, "अभी रैप हो रहा है।  थोड़ा और टाइम ले लेते । इतनी भी क्या जल्दी थी अभी तो बस 8 साल हुआ है फिल्म की शूटिंग को"। वही कुछ यूजर तो भगवन का  शुक्रिया कर रहे हैं की फाइनली  फिल्म कम्पलीट हो गयी हैं।