देश की बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्री के मालिक मुकेश अंबानी के घर में एक बार फिर से जश्न का माहौल है। उनके घर एक बार फिर से खुशियों ने दस्तक दे दी हैं। ये खुशी किसी और चीज की नहीं है बल्कि अम्बानी परिवार में चल रहे रोके के जश्न की हैं। दरअसल अब मुकेश अंबानी के बड़े बेटे के बाद छोटे बेटे अनंत अंबानी की सगाई हो गई है। अनंत ने राधिका मर्चेंट को अपना जीवन साथी चुना है। अनंत और राधिका मर्चेंट का 'रोका' इस वक़्त खूब सुर्ख़ियों में बना हुआ हैं। ऐसे में क्या आप जानते है की आखिर कौन है ये राधिका मर्चेंट जो अम्बानी परिवार की बहु बनी हैं।
दरअसल ये पहली बार नहीं है जब राधिका को अम्बानी परिवार के साथ देखा गया हैं। बल्कि इससे पहले भी अंबानी परिवार में हुए कई फंक्शन्स में राधिका को शामिल होते हुए देखा गया हैं। लेकिन अब अनंत से रोका होने के बाद सबके मन में ये सवाल जरूर ही आ रहा है की आखिर कौन है राधिका मर्चेंट जिन्हे मुकेश अंबानी ने अपनी छोटी बहु बना ली हैं। तो चली आज के इस रिपोर्ट में आपको बताते है की कौन है राधिका मर्चेंट।
दरअसल अंबानी परिवार की होने वाली बहू कोई आम नहीं बल्कि एक जाने माने और एक बड़े परिवार से ताल्लुक रखती हैं। राधिका मर्चेंट एनकॉर हेल्थकेयर (Encore Healthcare) के सीईओ और और अरबपति उद्योगपति विरेन मर्चेंट और शैला मर्चेंट की इकलौती बेटी हैं। राधिका का जन्म 18 दिसंबर, 1994 को हुआ था। राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी दोनों बचपन के दोस्त हैं।
नीता अंबानी की होने की वाली बहू राधिका मर्चेंट को उनकी तरह ही डांस का बेहद शौक है। उन्होंने 8 साल तक भरतनाट्यम की ट्रेनिंग ली है। इसके साथ ही राधिका ने मुंबई में श्रीनिभा आर्ट्स से इंडियन क्लासिकल डांस सीखा है। राधिका के डांस गुरु का नाम भावना ठाकर है। डांस के अलावा उन्होंने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से पॉलिटिक्स और इकोनॉमिक में अपनी बैचलर की पढ़ाई पूरी की। राधिका को अक्सर अंबानी परिवार की पार्टीज में देखा गया है।
राधिका कई साल से अंबानी परिवार के हर समारोह में नजर आती हैं। 2018 में ईशा और आकाश अंबानी की सगाई के दौरान भी राधिका बेहद सक्रिय थीं। कहा जाता है कि राधिका का नीता अंबानी और ईशा अंबानी से भी काफी अच्छे संबंध है। यहां तक की राधिका के सोशल मीडिया पेज पर भी राधिका की नीता और मुकेश अंबानी के साथ कई तस्वीरें हैं।
आपको बता दें कि राधिका अपनी पढ़ाई खत्म करके जब भारत लौटीं तब उन्होंने इंडिया फर्स्ट ऑर्गनाइजेशन और देसाई एंड दीवान जी जैसी फर्म में इंटर्नशिप किया था। इसके बाद उन्होंने मुंबई की रीयल एस्टेट कंपनी इस्प्रवा में जूनियर सेल्स मैनेजर की नौकरी की है।
हालांकि अभी राधिका ने अपना फैमिली बिजनेस ज्वाइन कर रखा है। आपकी जानकारी के लिए ये भी बता दें कि अनंत और राधिका का रोका मुंबई में नहीं बल्कि नाथद्वारा, राजस्थान के श्रीनाथजी मंदिर में हुआ है.