BREAKING NEWS

राहुल गांधी को बड़ा झटका, 22 अप्रैल तक खाली करना होगा सरकारी बंगला◾Umesh Pal Case: कड़ी सुरक्षा के बीच नैनी जेल पंहुचा माफिया अतीक, कल कोर्ट में होगा पेश ◾गृह मंत्री अमित शाह के कर्नाटक दौरे के दौरान सुरक्षा में सेंध, दो छात्र गिरफ्तार◾चुनाव कानून के उल्लंघन को लेकर उतर प्रदेश में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की समय सीमा बढ़ा दी गई ◾ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने असामाजिक आचरण के खिलाफ शुरू किया अभियान ◾US Banking Crisis: संकट में डूबे SVB को मिला सहारा, इस बड़े बैंक ने खरीदा ◾STT दर में सुधार के लिए वित्त मंत्री सीतारमण ने वित्त विधेयक में संशोधन पेश किया◾आकांक्षा दुबे Suicide केस में भोजपुरी सिंगर के खिलाफ मामला दर्ज, Actresss की मां ने की थी शिकायत◾अमृतपाल सिंह के नेपाल में छिपे होने की आशंका, भारत ने पड़ोसी देश से किया ये अनुरोध ◾मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब में फसल क्षति का आकलन एक सप्ताह में पूरा करने के दिए निर्देश◾बिहार की सियासत में हलचल, खरना का प्रसाद खाने भाजपा नेता के घर पहुंचे नीतीश, शुरू हुई नई चर्चा ◾राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दो दिवसीय पश्चिम बंगाल दौरे पर कोलकाता पहुंचीं◾पिछले पांच सालों में ED ने धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत 3,497 मामले दर्ज किए◾Rahul Gandhi के समर्थन में युवा कांग्रेस के सदस्यों ने किया प्रदर्शन ◾‘PF का पैसा भी अडानी को’ ... पीएम मोदी पर फिर बरसे राहुल, कहा: जांच से डर क्यों?◾राहुल और उद्धव ठाकरे मिलेंगे और अपने मतभेदों को दूर करने की कोशिश करेंगे◾वित्त विधेयक 2023 संसद से मंजूर, हंगामे के बीच राज्यसभा ने लौटाया◾CM Yogi ने कहा- 'सारस के लिए विकसित किये जाएं विशेष पार्क'◾इजराइल: PM नेतन्याहू ने रक्षा मंत्री को किया बर्खास्त, न्यायपालिका में बदलाव की योजना पर जताया था विरोध ◾ईडी की जांच में आईसीडीएस भर्ती में कुछ अनियमितताएं पाई गईं◾

आखिर क्यों Shalin Bhanot ने कहा मेरी कुंडली में सलमान दोष है, क्या फिर से वीकेंड पर लगने वाली है क्लास

छोटे परदे का फेमस रियलिटी शो बिग बॉस इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा हैं। दरअसल शो में इस हफ्ते फॅमिली वीक चल रहा हैं। ऐसे में ये पूरा ही हफ्ता काफी ज्यादा इमोशनल होते हुए दिखाई दिया। वही घरवालों के साथ-साथ इस हफ्ते घर में मौजूद कंटेस्टेंट के परिवार वाले भी पूरी तरह से गेम खेलते हुए दिखाई दिए। लेकिन एक बार फिर से शालीन भनोट ने कुछ ऐसे बयान दे दिए हैं जिसे सुनने के बाद ऐसा लग रहा है की इस वीकेंड पर शालीन की एक बार फिर से सलमान खान से क्लास लगने वाली हैं। 

दरअसल बीते दिनों इस शो में शिव ठाकरे की मां ने एंट्री ली थी।इस दौरान शिव की मां ने शालीन भनोट को कई बातें समझाई। उन्होंने शालीन को गेम पर फोकस करने को कहा। इस बीच शालीन भनोट ने सलमान खान के बारे में ऐसी बात कह दी कि सभी के होश उड़ गए। दरअसल, शिव की मां से बातचीत करने के दौरान शालीन भनोट की जुबान फिसल गई।

Bigg Boss 16 Shalin Apologize MC Stan Mother Know How was Her Response -  Entertainment News India - Bigg Boss 16: शालीन ने हाथ जोड़कर मांगी स्टैन की  मां से माफी, अर्चना

इस दौरान शिव ठाकरे की मां ने शालीन भनोट से कहा, 'तुम्हे सलमान सर से हमेशा डांट पड़ती है, तुम गलत बातें मत किया करो।' जिसके जवाब में शालीन भनोट कहते हैं, 'मुझे लगता है कि मेरी कुंडली में सलमान दोष है।' पहले तो शालीन का ये जवाब सुन सभी लोग हंसने लगे। 

लेकिन इसके बाद शिव ठाकरे को एहसास हो गया कि शालीन ने बहुत गलत बात बोल दी है। इसपर शिव ने कहा कि इस वजह से उन्हें सलमान खान से डांट सुननी पड़ती है। इसके बाद शालीन ने तुरंत कैमरे के सामने सलमान खान से माफी मांगी। हालांकि अब लोगों का ये मानना है कि इस वीकेंड के वार फिर से सलमान खान, शालीन भनोट की क्लास लगाने वाले हैं।

वही आपको बता दे की बिग बॉस के आज के एपिसोड में काफी धमाका होने वाला हैं। जहां घर में टीना दत्ता की मां एंट्री लेने वाली है। तो वही टीना की मां के साथ ही घर में शालीन भनोट की मां भी एंट्री लेंगी। 

ऐसे अब ये देखना काफी दिलचस्प होने वाला है की अपने बच्चे को लेकर दोनों ही माताओं में क्या कुछ जुबानी जंग होती हैं। ये देखना अब काफी दिलचस्प होने वाला हैं।