BREAKING NEWS

प्रियंका गांधी वाद्रा ने कहा- 'भारत जोड़ो यात्रा' करने वाला शहीद प्रधानमंत्री का बेटा कभी देश का अपमान नहीं कर सकता◾ भारत के खिलाफ विदेश में खालिस्तानी समर्थक पंजाब के नए छात्रों को कर रहे टारगेट◾हुआ बड़ा खुलासा, पाक में कश्मीरी अलगाववादियों के साथ मिले खालिस्तानी तत्व ? ◾ नड्डा ने मध्यप्रदेश चुनाव में BJP की प्रचंड बहुमत का किया दावा, अबकी बार 200 पार के संकल्प करेगी पूरा◾खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह को एक महिला ने दी शरण, पाटियाला से पुलिस ने किया गिरफ्तार◾पुतिन और एर्दोगन ने फोन पर कई विषयों पर बात की◾अतीक अहमद को लाने के लिए साबरमती जेल पहुंची यूपी पुलिस ◾ आरिफ को सारस से दोस्ती करना पड़ा भारी, वन विभाग ने भेजा नोटिस◾Congress : कांग्रेस ने खोला मोर्चा राजघाट पर जुटें भारी तादाद में नेता, 'संकल्प सत्याग्रह' से सियासी मुहिम शुरू◾राजस्थान में कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ सत्याग्रह किया शुरू ◾राहुल गांधी ने अपना ट्विटर बायो बदला, लिखा डिस्क्वालिफाइड एमपी◾मन की बात में पीएम मोदी ने लोगों से की अंगदान की अपील, 'कहा- आपका एक फैसला किसी की जिंदगी बदल सकता है' ◾दिल्ली पुलिस की इजाजत के बिना कांग्रेस ने शुरु किया सत्याग्रह◾UP में कोरोना संक्रमण की बढ़ी रफ्तार, 24 घंटे में मिले 12 नए संक्रमित◾UP में 63 हजार से ज्यादा अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत एक्शन, इस पुस्तिका मे पूरा ब्योरा ◾राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द किए जाने के खिलाफ आज कांग्रेस करेगी देशव्यापी सत्याग्रह◾प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात का आज 99वां एपिसोड, 'बंगाल के मछुआरों की सुनेंगे समस्या' ◾नीतू और स्वीटी बनी विश्व चैम्पियन , PM मोदी ने दी बधाई ◾केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह चुनावी राज्य कर्नाटक में रविवार को कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा◾कर्नाटक विधानसभा चुनाव : कांग्रेस ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, सिद्धरमैया और शिवकुमार के नाम शामिल◾

आखिर क्यों Gadar 2 से पहले थिएटर्स में रिलीज होगी Gadar: Ek Prem Katha

बॉलीवुड के गदर मचाने वाले एक्टर कहे जाने सनी देओल एक बार से सुर्ख़ियों में आ गए हैं। दरअसल सनी देओल के करियर की सबसे बेस्ट मूवी कही जाने वाली  'गदर: एक प्रेम कथा' एक बार फिर से दर्शकों के बीच अपनी नयी कहानी और नए दिलचस्प मोड़ लेकर हाज़िर होने वाला हैं। दरअसल हाल ही में खबर आई थी गदर 2 की शूटिंग खत्म हो चुकी हैं। ऐसे में अब फिल्म को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही हैं। 

Gadar: Ek Prem Katha Full Movie | Sunny Deol | Ameesha Patel | Amrish Puri  | Review & Facts HD - YouTube

बीते कुछ दिन पहले गदर 2 से सनी देओल का फर्स्ट लुक भी सामने आया था। जिसमें वह अपने पुराने अंदाज में नजर आए थे। जब से पहला लुक सामने आया है तब से फैंस का एक्साइटमेंट और बढ़ गया है। फैंस को फिल्म के ट्रेलर का इंतजार है। हालांकि ट्रेलर कब रिलीज होना है, इसकी तो अभी तक कोई जानकारी नहीं है, लेकिन गदर को लेकर मेकर्स ने एक बड़ा फैसला लिया है।

साल 2001 में रिलीज होने पर 'गदर: एक प्रेम कथा' ने रिकॉर्ड कमाई की थी, जबकि उसी साल और उसी दिन आमिर खान की 'लगान' भी रिलीज हुई थी।लेकिन मेकर्स ने 'गदर' को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है।मेकर्स ने अब 22 साल बाद फैसला किया है कि वो Gadar: Ek Prem Katha को थिएटर्स में दोबारा रिलीज करेंगे। फिल्म की प्रोडक्शन कंपनी की तरफ से एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया गया है। इसमें बताया गया है कि Gadar 2: The Katha Continues से पहले 'गदर: एक प्रेम कथा' को रिलीज किया जाएगा। खास बात यह है कि इसे उसी तारीख को रिलीज किया जाएगा, जिसमें इसे 2001 में रिलीज किया गया था।

मेकर्स ने 'गदर 2' से पहले 'गदर: एक प्रेम कथा' को रिलीज करने का फैसला किया है, ताकि दर्शकों पूरी कहानी को एक बार फिर से देख और समझ सकें। मेकर्स ने इस फिल्म को 15 जून 2023 को रिलीज करने का फैसला किया है और 'गदर 2' 11 अगस्त को रिलीज होगी। उनका कहना है कि इससे दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर एक रीकॉल वैल्यू बनी रहेगी।

बता दे की हाल ही में फिल्म के शूट के दौरान की एक पिक्चर भी वायरल हुई थी। जिसे लोगों ने खूब पसंद भी किया था। वही फिल्म की शूटिंग अब जब पूरी हो गयी है। ऐसे में लोगों को फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार हैं। बता दे की ग़दर एक प्रेम कथा में तारा सिंह और शकीना के प्यार को दिखाया गया था। 

जिसमे भारत-पाकिस्तान के बीच की दुश्मनी को भी परदे पर दर्शाया गया था। वही अब इसके दूसरे पार्ट के लिए फैंस अभी से ही काफी ज्यादा एक्साइटेड दिख रहे हैं।