कम वक्त में बॉलीवुड की दुनिया में
अपनी अलग बनाने वाली एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर आज जाना पहचाना नाम है। मृणाल अपनी
एक्टिंग का लोहा अपनी फिल्मों में मनवा चुकी हैं। सोशल मीडिया पर मृणाल की अच्छी
खासी फैन फॉलोइंग हैं। एक्ट्रेस अपनी फिल्म जर्सी की रिलीज के लिए बिल्कुल तैयार
है। इसी बीच मृणाल ने खुद को लेकर एक खुलासा किया है जिसे सुनने के बाद हर कोई
हैरान है।
एथनिक वियर हो या फिर बॉडी हगिंग ड्रेस, मृणाल
तकरीबन हर तरह के आउटफिट में कमाल लगती हैं। बता दें कि इंस्टाग्राम पर 40 लाख से
ज्यादा की फैन फॉलोइंग एन्जॉय करने वाली मृणाल ठाकुर बिकिनी पहनने में असहज महसूस
करती हैं। हालांकि वह बिकिनी या इस तरह की किसी भी रिवीलिंग आउटफिट में बहुत कम
नजर आती हैं। फिल्मों में भी शायद ही एक्ट्रेस ने ऐसे रोल किए हैं। इस बात का
खुलासा खुद मृणाल ने हाल में एक इंटरव्यू में किया।
जब अभिनेत्री से पूछा गया कि वो बिकिनी
पहनने में कंफर्टेबल क्यों नहीं हैं, इस सवाल के जवाब
में एक्ट्रेस ने कहा, 'मुझे
लगता है कि भारत अभी हर तरह के बॉडी टाइफ को लेकर नॉर्मलाइज नहीं हुआ है। हमें अभी
भी लगता है कि अगर आप बीच पर जा रहे हैं आपके पास परफेक्ट बॉडी होनी चाहिए।'
इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि ‘वह
लड़कियों को इस तरह से इंस्पायर नहीं करना चाहती हैं। 'मोटा
होना सामान्य बात है, और कोई दिक्कत नहीं है अगर आपका फैट
बढ़ गया है तो आपको फिट होने की जरूरत है और ऐसा बिलकुल जरूरी नहीं है कि आपके पास
6 पैक एब्स हों।'
वहीं मृणाल ने कहा कि ‘अभी
जैसी मेरी फिजीक है उसमें मुझे बिकिनी में फोटो पोस्ट करने के लिए बहुत हिम्मत
जुटानी पड़ती है। मैं अपने शरीर को लेकर कंफर्टेबल हूं, बस
मैं धीरे-धीरे आगे बढ़ रही हूं।' वहीं जब उनसे उनका ऑनस्क्रीन अपीयरेंस
अलग क्यों होता है, इस पर सवाल किया गया तो अभिनेत्री ने कहा कि वो जैसी है वैसी
ही दिखती है, साथ ही उन्होंने कहा कि वो अपने मूड के हिसाब से ड्रेस पहनती हैं और
वो वैसी ही रहती है जैसे वो अपने घर में रहती हैं।
'धमाका', 'तूफान', 'सुपर
30' और 'बाटला हाउस' जैसी फिल्मों
में अपनी एक्टिंग का जादू बिखेर चुकी मृणाल अब जल्द ही अपनी फिल्म जर्सी से एक बार
फिर फैंस का दिल जीतने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ शाहिद कपूर लीड रोल में
नजर आने वाले है।