BREAKING NEWS

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब में फसल क्षति का आकलन एक सप्ताह में पूरा करने के दिए निर्देश◾बिहार की सियासत में हलचल, खरना का प्रसाद खाने भाजपा नेता के घर पहुंचे नीतीश, शुरू हुई नई चर्चा ◾राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दो दिवसीय पश्चिम बंगाल दौरे पर कोलकाता पहुंचीं◾पिछले पांच सालों में ED ने धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत 3,497 मामले दर्ज किए◾Rahul Gandhi के समर्थन में युवा कांग्रेस के सदस्यों ने किया प्रदर्शन ◾‘PF का पैसा भी अडानी को’ ... पीएम मोदी पर फिर बरसे राहुल, कहा: जांच से डर क्यों?◾राहुल और उद्धव ठाकरे मिलेंगे और अपने मतभेदों को दूर करने की कोशिश करेंगे◾वित्त विधेयक 2023 संसद से मंजूर, हंगामे के बीच राज्यसभा ने लौटाया◾CM Yogi ने कहा- 'सारस के लिए विकसित किये जाएं विशेष पार्क'◾इजराइल: PM नेतन्याहू ने रक्षा मंत्री को किया बर्खास्त, न्यायपालिका में बदलाव की योजना पर जताया था विरोध ◾ईडी की जांच में आईसीडीएस भर्ती में कुछ अनियमितताएं पाई गईं◾कर्नाटक उच्च न्यायालय ने दिया निर्देश- 'सरकारी कर्मियों के खिलाफ मुकदमे के लिए मंजूरी पर 6 महीने के भीतर फैसला करें'◾अमेरिका: नगर कीर्तन के दौरान गुरुद्वारे में चली गोलियां, दो घायल ◾इनके काले कारनामे, काले कपड़े और अब ये काले जादू तक जाने वाले हैं : अनुराग ठाकुर◾देश को बदनाम करने का कोई मौका नहीं छोड़ते राहुल, अहंकार और घमंड में डूबे हुए हैं: शेखावत◾धीरेन्द्र शास्त्री ने समलैंगिक विवाह पर जताई आपत्ति, कहा- 'इस युग मे जन्म लेने का अफसोस'◾अतीक अहमद पर बोलें केंद्रीय गृह राज्य मंत्री- कानून व्यवस्था उत्तर प्रदेश सरकार का काम◾उत्तर कोरिया ने जापान के सागर में दो छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों का किया प्रक्षेपण◾संसद में संयुक्त रणनीति के लिए विपक्ष की बैठक में शामिल हो सकती है तृणमूल◾Rahul gandhi :राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने पर विपक्ष का संसद के अंदर ब्लैक ड्रेस प्रोटेस्ट ◾

बिकिनी फोटो शेयर करने पर किस बात से डरती हैं मृणाल ठाकुर, वजह सुनकर उड़ जाएंगे सबके होश

कम वक्त में बॉलीवुड की दुनिया में अपनी अलग बनाने वाली एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर आज जाना पहचाना नाम है। मृणाल अपनी एक्टिंग का लोहा अपनी फिल्मों में मनवा चुकी हैं। सोशल मीडिया पर मृणाल की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग हैं। एक्ट्रेस अपनी फिल्म जर्सी की रिलीज के लिए बिल्कुल तैयार है। इसी बीच मृणाल ने खुद को लेकर एक खुलासा किया है जिसे सुनने के बाद हर कोई हैरान है।

एथनिक वियर हो या फिर बॉडी हगिंग ड्रेस, मृणाल तकरीबन हर तरह के आउटफिट में कमाल लगती हैं। बता दें कि इंस्टाग्राम पर 40 लाख से ज्यादा की फैन फॉलोइंग एन्जॉय करने वाली मृणाल ठाकुर बिकिनी पहनने में असहज महसूस करती हैं। हालांकि वह बिकिनी या इस तरह की किसी भी रिवीलिंग आउटफिट में बहुत कम नजर आती हैं। फिल्मों में भी शायद ही एक्ट्रेस ने ऐसे रोल किए हैं। इस बात का खुलासा खुद मृणाल ने हाल में एक इंटरव्यू में किया।

जब अभिनेत्री से पूछा गया कि वो बिकिनी पहनने में कंफर्टेबल क्यों नहीं हैं, इस सवाल के जवाब में एक्ट्रेस ने  कहा, 'मुझे लगता है कि भारत अभी हर तरह के बॉडी टाइफ को लेकर नॉर्मलाइज नहीं हुआ है। हमें अभी भी लगता है कि अगर आप बीच पर जा रहे हैं आपके पास परफेक्ट बॉडी होनी चाहिए।'

इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि वह लड़कियों को इस तरह से इंस्पायर नहीं करना चाहती हैं। 'मोटा होना सामान्य बात है, और कोई दिक्कत नहीं है अगर आपका फैट बढ़ गया है तो आपको फिट होने की जरूरत है और ऐसा बिलकुल जरूरी नहीं है कि आपके पास 6 पैक एब्स हों।'

वहीं मृणाल ने कहा कि अभी जैसी मेरी फिजीक है उसमें मुझे बिकिनी में फोटो पोस्ट करने के लिए बहुत हिम्मत जुटानी पड़ती है। मैं अपने शरीर को लेकर कंफर्टेबल हूं, बस मैं धीरे-धीरे आगे बढ़ रही हूं।' वहीं जब उनसे उनका ऑनस्क्रीन अपीयरेंस अलग क्यों होता है, इस पर सवाल किया गया तो अभिनेत्री ने कहा कि वो जैसी है वैसी ही दिखती है, साथ ही उन्होंने कहा कि वो अपने मूड के हिसाब से ड्रेस पहनती हैं और वो वैसी ही रहती है जैसे वो अपने घर में रहती हैं।

'धमाका', 'तूफान', 'सुपर 30' और 'बाटला हाउस' जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जादू बिखेर चुकी मृणाल अब जल्द ही अपनी फिल्म जर्सी से एक बार फिर फैंस का दिल जीतने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ शाहिद कपूर लीड रोल में नजर आने वाले है।