बॉलीवुड का जिक्र हो और दोनों खान की बात ना हो ऐसा तो मुमकिन ही नहीं हैं। दरअसल यहां हम बात बॉलीवुड की दोनों सुपरस्टार शाहरुख़ खान और सलमान खान की बात कर रहे हैं। ये दोनों ही स्टार्स आज फ़िल्मी जगत में जमकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। और अपने हुनर का परचम पूरी बॉलीवुड जगत में लहरा चुके हैं। वही इन दोनों सटर्स के बीच मनमुटाव की खबरे को सब ही जानते हैं। लेकिन ये मनमुटाव हुआ क्यों था आज केइस स्टोरी में हम आपको वही बताने जा रहे हैं। तो चलिए जानते हैं वो राज की आखिर क्यों अलग हुए दोनों खान
इस वजह से हुआ था दोनों के बीच झगड़ा
दरअसल सलमान खान और शाहरुख खान आज बेशक अच्छे दोस्त हैं, लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब दोनों के बीच तगड़ी लडाई हो गई थी। दोनों एक दूसरे को देखना भी पसंद नहीं करते थे। और ये लड़ाई क्यों हुई थी इस बात का खुलासा खुद शाहरुख़ खान ने किया हैं। दरसअल शाहरुख़ का एक वीडियो अभी तेजी से वायरल हो रहा हैं जिसमे वो कह रहे हैं की मैं सलमान खान की शादी करने वाले बात पर जोर देते हुए कहा था की मैं शादी करने के बाद तुमसे जयादा खुश हु इसपर सलमान ने पूछा वो कैसे तब शाहरुख़ ने बताया ‘जब मैं घर जाता हूं मुझे बहुत ख़ुशी होती है। क्यों की मेरी बीवी होती है और उसे देखकर मुझे बहुत ख़ुशी होती है’ . वही सलमान ने कहा, ‘मैं जब घर जाता हूं, मेरी बीवी नहीं है, इसलिए मुझे उससे और ज्यादा ख़ुशी होती है’. इसके बाद किंग खान ने कहा, ‘मैं घर जाता हूं तो मेरी लाडली मेरे गोद में बैठती है,तो मुझे बेहद ख़ुशी होती है’. वही शाहरुख़ की इस बात पर सलमान ने कहा, ‘मैं घर जाता हूं, तो मेरी गोद में बहुत सारी लाडलियां बैठती हैं, मुझे और भी ज्यादा ख़ुशी होती है.’
शाहरुख ने सलमान से की शादी करने की बात
वही शाहरुख़ और सलमान के बीच इसी बात को लेकर काफी ज्यादा मनमुटाव हो गयी थी।और कही न कही दोनों के बीच करियर में उच्चाई हासिल करने की जलन को लेकर भी एक अहम वजह बताई जाती हैं। वेल अब इस बात में कितनी सच्चाई हैं ये तो शाहरुख और सलमान ही बता सकते हैं।